हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो आज बीजिंग में आयोजित एक इवेंट के दौरान Lenovo Z5s स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। लेनोवो जे़ड 5एस में फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे होंगे। Lenovo Z5s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आएगा। कुछ समय पहले टीज़र से खुलासा हुआ था कि Lenovo Z5s हैंडसेट 8 जीबी से ज़्यादा रैम से लैस होगा। एक तरह से यह फोन में 10 जीबी रैम होने की ओर इशारा है। कैमरा एआई सपोर्ट के साथ आ सकता है। आइए अब आपको लाइव स्ट्रीमिंग और इसके संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।
Lenovo Z5s की लॉन्च लाइव स्ट्रीमिंग
लेनोवो ने सोमवार को अपने वीबो पेज पर Lenovo Z5s के लॉन्च टाइम और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी दी थी। इवेंट की शुरुआत दोपहर 2 बजे CST (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बदे) होगी। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Iqiyu,
Youku और Lenovo के
आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।
Lenovo Z5s के संभावित स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
यह बात कंफर्म है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, हाल ही में कंपनी ने इस बात को भी कंफर्म कर दिया था कि फोन को कोरल ओरेंज, क्वाइट ब्लू और स्टारी नाइट रंग में उतारा जाएगा। पहले दो रंग ग्रेडिएंट फिनिश और स्टारी नाइट रंग वेरिाएंट ग्लॉसी बैक फिनिश के साथ आएगा। लेनोवो ब्रांड के इस फोन में 8 जीबी से ज्यादा रैम होगी। उम्मीद है कि Lenovo Z5s को 10 जीबी रैम में उतारा जा सकता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यह फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। लीक रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन जे़डयूआई 10 और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। स्मार्टफोन की चीनी वेबसाइट TENAA पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से पता चला था कि फोन में 6.3 इंच वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, फोन में जान फूंकने के लिए 3,210 एमएएच की बैटरी और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर रहेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।