Lenovo Z5 Pro से पर्दा उठा लिया गया है। डिस्प्ले नॉच की छुट्टी करने के लिए Lenovo ने इस फोन में स्लाइडर डिज़ाइन को अपनाया है। Lenovo Z5 Pro के बारे में 95.06 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो का दावा है और इसके स्लाइडर मैकेनिज़्म को 3 लाख बार टेस्ट किया गया है। चीनी कंपनी ने इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। इसके अलावा फ्रंट में दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इनमें से एक इंफ्रारेड सेंसर है जो फेसियल रिकग्निशन को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और यह लेनोवो के कस्टम रॉम ZUI 10 पर चलता है।
Lenovo Z5 Pro की कीमत
लेनोवो ज़ेड5 प्रो के दो वेरिएंट चीनी मार्केट में उतारे गए हैं। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 1,998 चीनी युआन (करीब 21,400 रुपये) में बेचा जाएगा। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 2,298 चीनी युआन (करीब 24,300 रुपये) है। स्मार्टफोन ब्लैक कलर में आता है और इसकी बिक्री 11 नवंबर से शुरू होगी।
लेनोवो ज़ेड5 प्रो का स्लाइडर डिज़ाइन
Honor Magic 2 और
Xiaomi Mi Mix 3 के जवाब में उतारा गया है। लेकिन इसकी कीमत ऐसी है कि फोन सीधे तौर पर
Nokia X7 और
Vivo Z3 को चुनौती देगा।
Lenovo Z5 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर
डुअल सिम Lenovo Z5 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ZUI 10 पर चलता है। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास पैनल की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम दिए गए हैं।
रियर हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 24 मेगापिक्सल का। दोनों ही सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाले हैं। रियर कैमरा सेटअप डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर भी डुअल कैमरा सेटअप है। एफ/2.2 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का आईआर सेंसर जुगलंबदी में काम करेगा। आईआर सेंसर फेस अनलॉक में काम आएगा। फ्रंट कैमरा सेटअप ब्यूटी मोड को भी सपोर्ट करता है।
Lenovo ने इस फोन में इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प दिए हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। लेनोवो ज़ेड5 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 3,350 एमएएच की है और इसका डाइमेंशन 155.12x73.04x9.3 मिलीमीटर है।