लेनेवो इंडिया ने जानकारी दी है कि वाइब एक्स3 स्मार्टफोन को 27 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने इस महीने ही
लेनेवो वाइब के4 नोट स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
याद दिला दें कि लेनेवो वाइब एक्स3 के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पिछले साल नवंबर में चीन में 2,499 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपये) में
लॉन्च किया गया था। कंपनी ने
वाइब एक्स3 का यूथ वेरिएंट 1,889 चीनी युआन (करीब 19,500 रुपये) में पेश किया था। फिलहाल, कंपनी ने यह नहीं बताया कि सिर्फ वाइब एक्स3 को लॉन्च किया जाएगा या फिर इसके साथ 'यूथ' वेरिएंट की भी मार्केट में एंट्री होगी।
लेनेवो और मोटोरोला ने हाल ही में जानकारी दी थी कि आने वाले समय में मोटोरोला को मोटो बाय लेनेवो के नाम से जाना जाएगा। कंपनी ने बताया कि वाइब ब्रांड के तहत बजट सेगमेंट के डिवाइस पेश किए जाएंगे और मोटो ब्रांड का इस्तेमाल महंगे स्मार्टफोन सेगमेंट के लिए होगा। ऐसे में यह देखना बेहद ही रोचक होगा कि कंपनी लेनेवो वाइब एक्स3 को भारत में किस कीमत में पेश करती है।
लेनेवो वाइब एक्स3 में 5.5 इंच का एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में रियर पैनल पर प्राइमरी कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। यह हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट के साथ आएगा, यानी माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने पर यूज़र सिर्फ एक ही सिम कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें 4जी एलटीई कनेक्टिविटी भी मौजूद है। वाइब एक्स3 हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3 जीबी के रैम के साथ आएगा।
वाइब एक्स3 में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स 230 सेंसर, एलईडी फ्लैश, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर से लैस है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। वाइब एक्स3 को पावर देने का काम करेगी 3600 एमएएच की बैटरी।