चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लेनोवो सोमवार को भारत में अपना वाइब के5 नोट स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में टीज़र जारी करके खुलासा किया था कि यह हैंडसेट
4 जीबी रैम से लैस होगा। अब कंपनी ने फोन में सिक्योर ज़ोन नाम के एक खास फीचर के बारे में नया वीडियो टीज़र जारी किया है।
इसके साथ ही कंपनी ने
ट्वीट कर जानकारी दी है कि लेनोवो वाइब के5 नोट एक अगस्त को दोपहर 3 बजे एक इवेट में लॉन्च होगा। और स्मार्टफोन के लिए सोमवार से ही रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। कंपनी द्वारा जारी इस वीडियो टीज़र में वाइब के5 नोट के 'सिक्योर ज़ोन' मोड के बारे में जानकारी दी है।
ट्विटर पर पोस्ट इस
वीडियो टीज़र में कंपनी ने खुलासा किया है कि के5 नोट में एक साथ दो प्रोफाइल और लॉगइन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। साफ शब्दों में कहें तो, एक यूज़र एक ही फोन में एक वर्क और एक पर्सनल प्रोफाइल रख सकता है और अपनी जरूरत व सुविधा के हिसाब से इनके बीच स्विच कर सकता है।
लेनोवो वाइब के5 नोट के लिए फ्लिपकार्ट ने ओला के साथ एक साझेदारी की है जिसके तहत फ्लिपकार्ट पर खरीदने से पहले ग्राहक ओला से ही सीधे लेनोवो के5 नोट का अनुभव मिल सकेगा। ऐसा पहली बार है जब कोई स्मार्टफोन एक ऑन-डिमांड प्लेटफॉर्म पर प्रिव्यू के लिए उपलब्ध है। इसके लिए यूज़र को ओला प्राइम कैब के लिए रिक्वेस्ट करने के 3-4 मिनट के अंदर ही अपने घर पर के5 नोट की झलक देखने को मिलेगी।
कंपनी ने पिछले हफ्ते इस फोन के
डिजाइन के संबंध में नया टीज़र जारी किया। इसके साथ ही कंपनी ने बता दिया है कि लेनोवो वाइब के5 नोट हैंडसेट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। पिछले हफ्ते एक नए वीडियो टीज़र की बात करें तो इसमें हैंडसेट के डिजाइन की बात की गई है। इस दौरान हैंडसेट के कुछ हिस्सों की झलक भी देखने को मिली है। वीडियो के वॉयस ओवर में डिजाइन में समरूपता का ज़िक्र किया गया है।
लेनोवो वाइब के5 नोट को जनवरी में बिना 'वाइब' के चीन में लॉन्च किया गया था। के5 नोट स्मार्टफोन चीन में 1,099 चीनी युआन (करीब 11,350 रुपये) की कीमत में लॉन्च हुआ था। भारत में भी इस स्मार्टफोन के इसी कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है।