चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लेनोवो के अगले स्मार्टफोन के5 नोट को भारत में एक अगस्त को लॉन्च किया जाना है। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी लेनोवो के5 नोट के लिए माहौल बनाने का कोई मौका नहीं चूक रही। कंपनी ने हाल ही में टीज़र जारी करके खुलासा किया था कि यह हैंडसेट
4 जीबी रैम से लैस होगा। अपने कंपनी ने इस फोन के डिजाइन के संबंध में नया टीज़र जारी किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इशारों में बता दिया है कि लेनोवो के5 नोट हैंडसेट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।
नए
वीडियो टीज़र की बात करें तो इसमें हैंडसेट के डिजाइन की बात की गई है। इस दौरान हैंडसेट के कुछ हिस्सों की झलक भी देखने को मिली है। वीडियो के वॉयस ओवर में डिजाइन में समरूपता का ज़िक्र किया गया है। हैंडसेट की झलक की बात करें तो लेनोवो के के-सीरीज का एक्सक्लूसिव लुक इस स्मार्टफोन को भी दिया गया है।
लेनोवो के5 नोट हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। इसका खुलासा खुद इस ई-कॉमर्स रिटेलर ने ट्विटर पर किया जिसकी पुष्टि लेनोवो इंडिया के
ट्विटर प्रोफाइल से की गई।
इससे पहले कंपनी ने शुक्रवार को ट्विटर पर के5 नोट की एक टीज़र तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर के साथ लेनोवो ने लिखा था, ''आप किस तरह के मल्टीटास्कर हो? जानें। आपके सभी सवालों का जवाब #KillerNote5 के साथ नीचे है और जीतें ईयरफोन। '' इसके अलावा ट्वीट की गई तस्वीर पर लेनोवो के5 नोट में 4 जीबी रैम का खुलासा भी किया गया था।
ख़ास बात यह है कि इससे पहले इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम होने की खबरें थी। लेकिन हो सकता है कि कंपनी चीन में
लॉन्च हुए के5 नोट से अलग वेरिएंट भारत में पेश करे।
लेनोवो के5 नोट को जनवरी में बिना 'वाइब' के चीन में लॉन्च किया गया था। अभी यह पता नहीं है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के दौरान वाइब नाम जोड़ेगी या नहीं। के5 नोट स्मार्टफोन चीन में 1,099 चीनी युआन (करीब 11,350 रुपये) की कीमत में लॉन्च हुआ था। भारत में भी इस स्मार्टफोन के इसी कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है।