Leica ने अपने पहले Leitz Phone 1 स्मार्टफोन के साथ स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री कर ली है। इस फोन की खासियत इसके कैमरे हैं, जिसमें कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का 1 इंच सेंसर के साथ 19mm बराबर 19mm फोकल लेंथ दी है। फोन के बैक में सर्कुलर कैमरा सेटअप के प्रोटेक्शन के लिए मैग्नेटिक लेंस कैप दिया गया है। फ्रंट में Leica Leitz Phone 1 फोन में होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है और यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है।
Leica Leitz Phone 1 price, sale
Leica के पहले स्मार्टफोन का नाम
Leitz Phone 1 है, जिसे जापान में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत जापान में JPY 187,920 (लगभग 1,25,800 रुपये) है और इसे
SoftBank साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह फोन सिंगल Leica Silver कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Leitz Phone 1 की सेल जापान में जुलाई से शुरू होगी।
Leica Leitz Phone 1 specifications
Leica Leitz Phone 1 फोन Android 11 पर काम करता है। कंपनी ने इसमें 6.6 इंच UXGA + (2,730x1,260 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम दी गई है। स्टोरेज की बात करें, तो इसमें आपको 256 जीबी स्पेस मिलेगा, जिसके साथ 1 टीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट मौजूद है।
Leica Leitz Phone 1 फोन सबसे प्रमुख खासियत की बात करें, तो यह इसका कैमरा डिपार्टमेंट है। इसमें कंपनी ने 1 इंच का कैमरा सेंसर दिया है। फोन में f/1.9 लेंस के साथ 20 मेगापिक्सल का 1 इंच सेंसर मौजूद है और इसमें 19mm बराबर फोकल लेंथ मौजूद है। फोन के बैक में मोनोक्रोम मोड भी दिया गया है, ताकि ब्लैक एंड व्हाइट फोटो ली जा सके। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12.6 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है और इसमें अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, Wi-Fi 802.11 ax, ब्लूटूथ वी5.2, VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई और फेस अनलॉक मौजूद है। फोन का डायमेंशन 74x162x9.5mm और भार 212 ग्राम है।