उम्मीद के मुताबिक चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी लेईको ने बुधवार को अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन ले प्रो 3
लॉन्च कर दिया।
लेईको ले प्रो 3 स्मार्टफोन को चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
4 जीबी रैम/32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,100 रुपये), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,100 रुपये) है। कंपनी ने मशहूर चीनी फिल्म निर्माता झांग यीमॉ के नाम से भी दो एडिशन भी लॉन्च किए। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज झांग यीमॉ एडिशन की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 25,100 रुपये) जबकि 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,100 रुपये) होगा। आइए जानने की कोशिश करते हैं लेईको ले प्रो 3 में क्या कुछ है खास।
प्रोसेसर और रैमइस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया 2.35 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू है। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में आएगा।
सीडीएलए सपोर्टलेईको ने इस फोन में कॉन्टीनुअल डिजिटल लॉसलेस ऑडियो (सीडीएलए) टेक्नोलॉजी दी है। इस टेक्नोलॉजी को हाई-फाईडेलिटी ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट के लिए दिया गया है।
बैटरीलेईको ले प्रो 3 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4070 एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी क्विक चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी लंबे गंभीर काम करने के दौरान भी पूरे एक दिन तक चलेगी और यह अल्ट्रा हाई ड्यूरेबिलिटी के साथ आती है।
कैमराले प्रो 3 में अपर्चर एफ/2.0, पीडीएएफ, एचडीआर, बीएसआई सीएमओएस सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा है। फोन से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 4के रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इस फोन से 120 फ्रेम प्रति सेकेंड पर स्लो मोशन रिकॉर्डिंग भी हो सकती है। बात करें फ्रंट कैमरे की तो यह अपर्चर एफ/2.2 और 76.5 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का है।