लेईको ले 2 स्मार्टफोन को लॉन्च हुए अभा करीब 4 महीने ही हुए हैं। लेकिन तेजी से बदल रही मोबाइल की इस दुनिया में इसे अब पुराना माना जा सकता है। खबर है कि लेईको इस स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वेरिएंट पर काम कर रही है। एक लीक में नए लेईको स्मार्टफोन की तस्वीर व स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।
गिज़चाइना की एक खबर के मुताबिक, लेईको ले 2 के अपग्रेडेड वेरिएंट को लेईको ले 2एस नाम से लॉन्च किया जाएगा। अब इस डिवाइस की एक तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है। कहा जा रहा है कि लेईको ले 2एस दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 8 जीबी रैम होगा। अभी तक बाजार में सिर्फ 6 जीबी रैम तक के ही फोन मौजूद हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक कथित ले 2एस हैंडसेट को सितंबर की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि यह फोन 7 या 9 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। लेईको के इस नए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट होगा। ले 2एस में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 5.5 इंच डिस्प्ले, रियर पर सिंगल कैमरा हो सकता है। अभी तक ले 2एस के स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन का पता नहीं चला है लेकिन उम्मीद है कि यह फोन क्वाडएचडी स्क्रीन के साथ आएगा।
अभी तक ले 2एस के बारे में सब कुछ एक रहस्य ही है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी इस बारे में कोई जानकारी देगी। ऊपर दी गई जानकारियां कयास ही हैं इसलिए इन पर पूरी तरह भोसा करना गलत होगा।