लेईको ले 1एस खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। लेईको ने जानकारी दी है कि भारत में उसका
ले 1एस स्मार्टफोन अब दिल्ली में बड़े रिटेल स्टोर पर भी मिलेगा। लेईको के 10,999 रुपये में मिलने वाले ले 1एस स्मार्टफोन को ग्राहकों द्वारा खासा पसंद किया गया है। इस स्मार्टफोन को जनवरी में भारत में
लॉन्च किया गया था।
भारत में लेईको ने अब तक कुल तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने बताया कि भारत में कंपनी ने अब तक 5 लाख से ज्यादा हैंडसेट बेचने में सफल रही है। हाल ही में कंपनी ने भारत में
लेईको ईकोसिस्टम मेंबरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया था।
ले 1एस में बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह प्राइमरी कैमरे के नीचे मौजूद है। हैंडसेट में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स10 प्रोसेसर है। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित ईयूआई 5.5 यूआई पर चलेगा।
याद दिला दें कि लेटीवी ले 1एस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईएसपी डिस्प्ले, 3 जीबी का रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। यह एक डुअल-सिम डिवाइस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3जी और 4जी एलटीई शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 151.1x74.2x7.5 मिलीमीटर है और वज़न 169 ग्राम। ले 1एस में 3000 एमएएच की बैटरी है।
चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी लेईको भारतीय मार्केट में जल्द ही अपने और प्रोडक्ट
लॉन्च करेगी। दरअसल, कंपनी ने 8 जून को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इसके लिए लेईको ने मीडिया को इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिन भारत में
लेईको ले 2,
ले 2 प्रो और
ले मैक्स 2 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। याद रहे कि इन फोन को अप्रैल महीने में ही चीन में
लॉन्च किया गया था। ये तीनों फोन पिछले साल लॉन्च हुए ले 1, ले प्रो और ले मैक्स के अपग्रेड फोन हैं।
याद दिला दें कि तीनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे जिसके ऊपर इमोशन यूआई 5.6.01 स्किन दी गई है। तीनों फोन वीआर टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेंगे।