चीनी टेक कंपनी एलईईको ने बुधवार को चीन में तीन अगली जेनरेशन स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया। एलईईको ने तीन नए स्मार्टफोन
एलई2,
एलई2 प्रो और
एलई मैक्स2 चीन में लॉन्च कर दिए। ये तीनों फोन पिछले साल लॉन्च हुए एलई 1, एलई प्रो और एलई मैक्स के अपग्रेड फोन हैं।
कंपनी का कहना है कि दुनिया के ये पहले ऐसे स्मार्टफोन हैं जिनमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं दिया गया है और इसकी जगह यूएसबी टाइप-सी ऑडियो कनेक्टर दिया गया है। तीनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे जिसके ऊपर इमोशन यूआई 5.6.01 स्किन दी गई है। तीनों फोन वीआर टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेंगे। कंपनी ने चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित इस लॉन्च इवेंट में इन स्मार्टफोन के अलावा एक वीआर हेडसेट भी पेश किया जो चीन में मई से मिलना शुरू हो जाएगा।
एलई मैक्स 2 में
(1440x2560 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.7 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 515 पीपीआई है। यह फोन फ्लैगशिप 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर केसाथ आता है। रैम 6 जीबी है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू दिया गया है।
एलई मैक्स 2 में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर वाला रियर कैमरा दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में दी गई 3100 एमएएच की बैटरी क्वलकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई वाई-फाई 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर दिए गए हैं। तीनों स्मार्टफोन यूएसबी-टाइप सी सपोर्ट करते हैं। एलई मैक्स 2 स्मार्टफोन 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
पिछले फोन एलई मैक्स से तुलना करें तो एलई मैक्स 2 रैम, फ्रंट कैमरा और प्रोसेसर में ज्यादा बेहतर है। हालांकि, डिस्प्ले साइज़ और बैटरी क्षमता में थोड़ा बहुत समझौता किया गया है।
एलईईको एलई 2 में (1080x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाले डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर के साथ आता है। 3 जीबी रैम है और ग्राफिक्स के लिए माली जीपीयू है। डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ फीचर के साथ एलई 2 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3000 एमएएच की है और कनेक्टिविटी फीचर एलई मैक्स 2 की तरह ही हैं। एलई 2 की कीमत अभी चीन में 200 डॉलर (करीब 13,200 रुपये) रखी गई है। एलई 2 स्मार्टफोन पिछले एलई 1 से प्रोसेसर, कैमरा, स्टोरेज और बैटरी के मामले में बेहतर है।
वहीं एलईईको एलई 2 प्रो में डिस्प्ले, फ्रंट कैमरा, इनबिल्ट स्टोरेज और कनेक्टिविटी फीचर एलई 2 की तरह ही हैं। हालांकि, प्रो वेरिएंट है इसलिए इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स25 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। बैटरी 3000 एमएएच की है।
ज्ञात हो कि बीजिंग में हुए लॉन्च इवेंट के लिए एलईईको ने हमारे संवाददता के आने-जाने और रहने का खर्च उठाया है।