50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Lava Bold N1, Bold N1 Pro लॉन्च, कीमत 5999 रुपये से शुरू

Lava ने भारतीय बाजार में अपने दो किफायती स्मार्टफोन Lava Bold N1 और Bold N1 Pro लॉन्च कर दिए हैं।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 29 मई 2025 15:56 IST
ख़ास बातें
  • Lava Bold N1 में 6.75 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
  • Lava Bold N1 में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
  • Lava Bold N1 में 13MP का प्राइमरी कैमरा है।

Lava Bold N1 में 6.75 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

Photo Credit: Lava

Lava ने भारतीय बाजार में अपने दो किफायती स्मार्टफोन Lava Bold N1 और Bold N1 Pro लॉन्च कर दिए हैं। Bold N1 में 6.75 इंच की डिस्प्ले और Bold N1 Pro में 6.67 इंच की HD+ पंच होल डिस्प्ले है। इन दोनों फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Lava Bold N1 और Lava Bold N1 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Lava Bold N1, Bold N1 Pro Price


Lava Bold N1 की कीमत 5,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री 4 जून, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वहीं Bold N1 Pro की कीमत 6,799 रुपये है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत कीमत 6,699 रुपये है। इसकी बिक्री 2 जून, 2025 को दोपहर 12 बजे से होगी। ग्राहक चेकआउट के दौरान कूपन कोड का इस्तेमाल करके Bold N1 Pro पर 100 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। यह ऑफर सभी पेमेंट के तरीकों पर लागू होता है। ये दोनों फोन बिक्री के लिए खासतौर पर ई-कॉमर्स साइट Amazon पर अमेजन स्पेशल प्रोग्राम के तहत उपलब्ध होंगे, जिसमें फ्री सर्विस एट होम सपोर्ट शामिल है।
 

Lava Bold N1 Specifications


Lava Bold N1 में 6.75 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है। यह फोन प्रीमियम ग्लोसी बैक के साथ रेडिएंट ब्लैक और स्पार्कलिंग आइवरी कलर ऑप्शन में आता है। फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग से लैस है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा कोर UNISOC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम और 4GB वर्चुअल LPDDR4X रैम है। वहीं 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन के साथ कंपनी 1 साल की वारंटी के साथ घर पर फ्री सर्विस प्रदान कर रही है। 


Lava Bold N1 Pro Specifications


Lava Bold N1 Pro में 6.67 इंच की HD+ पंच होल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और 269 PPI है। यह फोन टाइटेनियम गोल्ड और स्टेल्थ ब्लैक में आता है। इस फोन में ऑक्टा कोर UNISOC T606 प्रोसेसर दिया गया है। फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग से लैस किया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट शामिल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी इस फोन के साथ 1 साल की वारंटी के साथ घर पर फ्री सर्विस प्रदान कर रही है। 
Advertisement

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं रैम को 4GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। हालांकि, साथ में चार्जर सिर्फ 10W का आता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
#ताज़ा ख़बरें
  1. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  2. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  3. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  4. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  5. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  6. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  7. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  10. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.