देश की बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Lava का Blaze Pro 5G इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च हो सकता है। यह पिछले वर्ष नवंबर में लॉन्च किए गए Lava Blaze 5G की जगह लेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Lava ने पिछले वर्ष सितंबर में इसका 4G वेरिएंट पेश किया था।
कंपनी के बिजनेस हेड, Sunil Raina ने X (पहले Twitter) पर Lava Blaze Pro 5G के जल्द देश में लॉन्च होने की पुष्टि की है। इसके लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, टिप्सटर Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के साथ ही इसका अनुमानित प्राइस भी लीक किया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6020 SoC दिया जा सकता है। इस टिप्सटर ने Lava Blaze Pro 5G की इमेज भी शेयर की है। यह ट्रिपल रियर कैमरा के साथ हो सकता है।
इस स्मार्टफोन की इमेज में कैमरा मॉड्यूल्स को बैक पैनल के टॉप पर दायीं ओर वर्टिकल तरीके से मौजूद हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने की संभावना है। Lava Blaze Pro 5G का प्राइस 15,000 रुपये से कम हो सकता है। इसके 4G वेरिएंट का प्राइस 10,499 रुपये का थाा। इसमें 6.5 इंच कर्व्ड IPS डिस्प्ले HD+ (720x1,600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Helio G37 SoC और 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।
हाल ही में Lava ने Blaze 2 Pro को लॉन्च किया था। यह
स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस और प्राइस की जानकारी मिली है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी है जो 18 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे तीन कलर्स और 8 GB के RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसके RAM को इनबिल्ट स्टोरेज के इस्तेमाल से 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का प्राइस 9,999 रुपये है। इसे Thunder Black, Swag Blue और Cool Green कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Unisoc T616 दिया गया है।