Lava AGNI 5G का पोस्टर ऑनलाइन हुआ लीक, 9 नवम्बर को लॉन्च हो सकता है फोन!

टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार Lava के इस नए फोन को Lava AGNI 5G का नाम दिया गया है। इसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये के करीब हो सकती है।

Lava AGNI 5G का पोस्टर ऑनलाइन हुआ लीक, 9 नवम्बर को लॉन्च हो सकता है फोन!

Lava AGNI 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 SoC प्रोसेसर दिया गया है, टिप्स्टर ने ट्वीट में लिखा है।

ख़ास बातें
  • Lava AGNI 5G एक पंच-होल डिस्प्ले और एक मॉडर्न डिजाइन के साथ आएगा।
  • इसमें पतले बेज़ल के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन होगी।
  • डिवाइस में 64MP मेन सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है।
विज्ञापन
LAVA का Lava AGNI 5G जल्द ही मार्केट में आ सकता है। कुछ समय पहले कंपनी के अधिकारियों ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी जल्द ही एक नया फोन मार्केट में लाने वाली है। अब कंपनी का एक 5जी फोन इंटरनेट पर देखा जा रहा है। जाने माने टिप्स्टर ने इसकी एक पोस्टर भी शेयर किया गया है। इस डिवाइस में एक 5जी प्रोसेसर है। प्रोसेसर को मीडियाटेक डायमेंसिटी लिखा गया है। कहा जा रहा है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।  

टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार Lava के इस नए फोन को Lava AGNI 5G का नाम दिया गया है। इसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये के करीब हो सकती है। हालांकि अभी इसकी कीमत की पुष्टि कंपनी या किसी अन्य सूत्र से नहीं हो पाई है मगर टिप्स्टर अपनी जानकारी को लेकर काफी आश्वस्त नजर आते हैं। टिप्स्टर अभिषेक ने इसकी स्पेसिफिकेशन्स को भी शेयर किया है। 

वहीं Gizmochina का कहना है कि लावा का यह फोन भारत में 9 नवम्बर को लॉन्च होगा। पब्लिकेशन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लावा के ऑफिशिअल यूट्यूब चैनल ने गलती से 9 नवंबर के लिए निर्धारित लाइव पब्लिश कर दिया था लेकिन अब इसे हटा दिया गया है। बहरहाल, यह कह सकते हैं कि फोन अगले महीने लॉन्च हो रहा है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि Lava AGNI 5G एक पंच-होल डिस्प्ले और एक मॉडर्न डिजाइन के साथ आएगा। इसमें पतले बेज़ल के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन होगी। डिवाइस में 64MP मेन सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की बात कही जा रही है। इसके फ्रंट में सिंगल कैमरा होगा।

Lava AGNI 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 SoC प्रोसेसर दिया गया है, ऐसा टिप्स्टर ने अपने ट्वीट में लिखा है। इसमें 4GB बेस रैम कॉन्फिगरेशन देखने को मिल सकती है और यह एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन एंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेट करेगा ऐसा कहा जा रहा है। साथ ही इसमें लावा की कस्टम स्किन और पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्स भी होने की उम्मीद    है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक और नीचे की तरफ स्पीकर सेटअप देखने को मिल सकता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »