Lava अगले महीने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Lava Agni 4 लॉन्च करने जा रहा है।
 
                Photo Credit: X/Lava
Lava Agni 4 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होगा।
Lava अगले महीने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Lava Agni 4 लॉन्च करने जा रहा है। हाल ही में आए टीजर से पता चला है कि आगामी फोन में मेटल बॉडी और मेटैलिक फिनिश वाले बटन दिए जाएंगे, जो पिछले मॉडल के मुकाबले में डिजाइन में एक बड़ा अपग्रेड है। इससे पहले लीक में स्पेसिफिकेशन और अनुमानित कीमत का खुलासा भी हो चुका है। यहां हम आपको Lava Agni 4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर डिजाइन आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Forged from metal—because plastic dreams shatter 🔥🔥🔥🔥#Agni4 #ComingSoon #LavaMobiles pic.twitter.com/Y7TyLecCiF
— Lava Mobiles (@LavaMobile) October 30, 2025
Lava ने पुष्टि की कि Lava Agni 4 नवंबर में भारत में लॉन्च होगा। कंपनी के X पोस्ट में लिखा है कि "मैटल से तैयार, क्योंकि प्लास्टिक के सपने चकनाचूर हो जाते हैं।" इससे संकेत मिलता है कि फोन में एक प्रीमियम मेटल डिजाइन होगा, जो अपने पिछले मॉडल की तुलना में बड़ा अपग्रेड है। इससे पता चला है कि हैंडसेट में एक मेटैलिक मिडल फ्रेम हो सकता है। पोस्ट के साथ दी गई फोटो में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर को मेटैलिक फिनिश के साथ नजर आया है। इसके अलावा रियर की ओर एक हॉरिजॉन्टल पिल-शेप्ड कैमरा आइलैंड भी नजर आ रहा है जो मेटैलिक फिनिश वाला होगा।
इससे पता चला है कि फोन में मेटैलिक मिडिल फ्रेम हो सकता है। पोस्ट के साथ दी गई फोटो में मेटैलिक फिनिश वाले पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर नजर आ रहे हैं। रियर की ओर एक हॉरिजॉन्टल पिल-शेप्ड कैमरा आइलैंड की भी दिखता है जो मेटैलिक फिनिश वाला हो सकता है।
Lava Agni 4 में 6.78 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका  फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह फोन 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट से लैस हो सकता है। इस स्मार्टफोन में UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी जाएगी। यह फोन 7,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप होने की संभावना है। कीमत की बात करें तो Lava Agni 4 की भारत में कीमत लगभग 25,000 रुपये होने की संभावना है। 
 
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
 iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
                            
                            
                                iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
                            
                        
                     Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले
                            
                            
                                Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले 
                            
                        
                     Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
                            
                            
                                Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
                            
                        
                     बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
                            
                            
                                बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!