फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन है
Lava AGNI 4 फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन है
Lava AGNI 4 भारत में पेश किया गया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन को अग्नि सीरीज में पेश किया है। यह कुछ धांसू फीचर्स के साथ आता है। फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन है और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 16GB तक रैम के साथ आता है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम भी शामिल है। 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ यह 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। आइए जानते हैं भारत में इसकी कीमत क्या है और कौन से अन्य खास फीचर्स इसमें मिलते हैं।
Lava AGNI 4 की भारत में कीमत 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के लिए 24999 रुपये है। फोन को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और Amazon से खरीदा जा सकेगा। फोन Phantom Black, और Lunar Mist कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है।
Lava AGNI 4 फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन है और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है। यह फोन 16GB तक रैम के साथ आता है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम भी शामिल है। हीटिंग को रोकने के लिए फोन में 4300mm² वेपर चैम्बर लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। फोन में गेम बूस्टर मोड भी दिया गया है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ आता है।
Lava AGNI 4 में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है जिसमें OIS का सपोर्ट भी मिलता है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। फोन में एक एक्शन की (Action Key) दी गई है जिससे कि इसमें कई शॉर्टकट्स इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसमें 66W सुपर चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि यह 0 से 50 प्रतिशत तक केवल 19 मिनट में चार्ज हो जाता है।
लावा के AGNI 4 में कंपनी ने Vayu AI को हाइलाइट किया है। फोन में यह AI इंटरफेस यूजर को होम स्क्रीन पर ही मिल जाता है। इसमें कई फीचर्स मिलते हैं। यह वॉइस और विजुअल इंटेलिजेंस से लैस है। यूजर इसके AI से कई तरह के काम करवा सकता है। इसके अलावा सर्कल टू सर्च का ऑप्शन भी इसमें मिल जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी