लावा ने गुरुवार को तीन नए बजट 4जी स्मार्टफोन लावा ए88, ए71 और एक्स11 लॉन्च किए। ए71 मार्केट में पहले से 6,499 रुपये में उपलब्ध है। लावा ने बताया है कि बाकी दो स्मार्टफोन फरवरी के तीसरे हफ्ते से मिलने शुरू हो जाएंगे। लावा ए88 की कीमत 5,499 रुपये है जबकि लावा एक्स11 स्मार्टफोन 7,999 रुपये में मिलेगा।
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित
लावा ए71 में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और साथ में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। हैंडसेट में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह रॉयल ब्लू, ड्रीम ब्लैक और रीगल गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
लावा ए88 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले, 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है। यह 5 मेगापिक्सल के रियर और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है और माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। डिवाइस को पावर देने का काम करेगी 2000 एमएएच की बैटरी है। यह काले और सफेद रंग में मिलेगा।
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले
लावा एक्स11 स्मार्टफोन 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ मौजूद है 2 जीबी रैम। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं। यह 2500 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा जिसके बारे में 3जी नेटवर्क पर 10.5 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: