लावा ने गुरुवार को दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन ए72 और ए76 लॉन्च किए। इन 4जी स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः 6,499 और 5,699 रुपये है। कंपनी आने वाले हफ्तों में अपने ए89 स्मार्टफोन को 5,999 रुपये में लॉन्च करेगी।
ये तीनों ही स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेंगे। इनमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं। सभी हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। लावा ए72 और लावा ए89 को एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट भी मिलेगा।
(लावा ए76 की तस्वीर) लावा ए76 के अन्य स्पेसिफिकेशन में 4.5 इंच का डिस्प्ले, 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 1850 एमएएच की बैटरी शामिल है। लावा ए72 स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2500 एमएएच की बैटरी है। वहीं, लावा ए89 स्मार्टफोन 5 इंच के डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे और 2000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। तीनों ही हैंडसेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं।
(लावा ए89 की तस्वीर) गौर करने वाली बात है कि लावा ने पिछले महीने अपना ए52 डुअल-सिम स्मार्टफोन 3,599 रुपये में लॉन्च किया था। इस एंड्रॉयड हैंडसेट में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।