कार्बन ने सोमवार को दो नए स्मार्टफोन क्वात्रो एल52 और टाइटेनियम माक 6 भारत में लॉन्च किए। दोनों हैंडसेट कार्बन के वीआर हेडसेट के साथ आएंगे।
कार्बन क्वात्रो एल52 और
कार्बन टाइटेनियम माक सिक्स स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः 8,790 और 7,490 रुपये रखी गई है।
कार्बन का कहना है कि उसने नए वर्चुअल रियालिटी हेडसेट को मजबूत एबीएस प्लास्टिक फाइबर से बनाया है जिसकी मदद से यूज़र का वीडियो देखने का अनुभव और शानदार हो जाएगा।
कंपनी ने बताया है कि वीआर हेडसेट में बाई-कॉन्वेक्स लेंस दिए गए हैं जिनकी मदद से इसका इस्तेमाल करने वालों को थिएटर जैसा अनुभव मिलेगा। कार्बन ने यह भी जानकारी दी कि कार्बन क्वात्रो एल52 और टाइटेनियम माक सिक्स में वीआर ऐप पहले से इंस्टॉल हैं। यूज़र इसकी मदद से वीआर वीडियो खुद बना पाएंगे।
अब बात स्पेसिफिकेशन की। कार्बन क्वात्रो एल52 में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (32 जीबी तक), 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा और इसमें 2250 एमएएच की बैटरी है। बैटरी के बारे में 6 घंटे तक का टॉक टाइम और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। इसका डाइमेंशन 145x72x9.9 मिलीमीटर है और वज़न 143 ग्राम। क्वात्रो एल52 शैंपेन और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
कार्बन टाइटेनियम माक सिक्स में 6 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले और 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम है और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी। यूज़र हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) इस्तेमाल कर पाएंगे। स्मार्टफोन में 3300 एमएएच की बैटरी है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले टाइटेनियम माक सिक्स में 8 मेगापिक्सल का रियर और 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह एक डुअल-सिम डिवाइस और 3जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। टाइटेनियम माक सिक्स 4जी एलटीई को नहीं सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े: