जियो फोन नेक्स्ट दिवाली से बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है और जो भी यूजर्स इसे ईएमआई पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें यह खबर ध्यान से पढ़नी चाहिए। जियो फोन नेक्स्ट में डिवाइस लॉक लोड है। अगर जियो फोन नेक्स्ट के यूजर्स ने फोन की ईएमआई नहीं चुकाई, तो जियो के पास यूजर के एक्सेस को प्रतिबंधित करने की इजाजत है। जियो और गूगल ने मिलकर इस फोन को डिवेलप किया है, जिसे महज 1999 रुपये देकर खरीदा जा सकता है। बाकी की रकम 18 से 24 महीनों की किस्त में चुकाने का विकल्प है, जो लोग पूरे पैसे देकर इस फोन को खरीदना चाहते हैं, उन्हें 6499 रुपये देने होंगे।
अगर कोई ग्राहक ईएमआई पर यह फोन खरीदता है और अपनी किस्त नहीं दे पाता, तो डिवाइस लॉक का विकल्प यूजर को प्रतिबंधित कर देगा।
जियो ने इससे जुड़ी जानकारी को नोटिफिकेशन के पैनल पर लगाया है, जहां लॉक का ऑप्शन हाइलाइट होता है। डिवाइस लॉक का यह फीचर सिर्फ उन
JioPhone नेक्स्ट यूनिट्स तक सीमित रहेगा, जो EMI पर खरीदी जाएंगी। जो लोग इसे पूरे पैसे देकर खरीदेंगे, उन्हें भविष्य में ऐसी परेशानी नहीं आने की उम्मीद की जा सकती है।
हालांकि जियो फोन नेक्स्ट, मार्केट की पहली ऐसी डिवाइस नहीं है, जो ईएमआई नहीं चुकाने पर यूजर को फोन एक्सेस नहीं करने देगी। देश की कई फाइनैंस कंपनियां और प्राइवेट मनी लैंडर्स भी उनके जरिए खरीदे गए फोन्स पर ऐसे सॉल्यूशन इस्तेमाल करना शुरू कर चुके हैं,
गैजेट्स 360 को पता चला है कि जियो ने भविष्य में ईएमआई का भुगतान न करने के कारण खराब कर्ज की घटनाओं से बचने के लिए जियोफोन नेक्स्ट में मौजूद डिवाइस लॉक सॉल्यूशन को खुद से विकसित किया है।
वहीं, रेग्युलर ईएमआई से उलट, जियो ने अपने प्रीपेड प्लान के साथ जियोफोन नेक्स्ट के लिए किस्तें जोड़ दी हैं। इस तरह 24 महीने की ईएमआई पर फोन खरीदने पर 300 रुपये प्रति माह और 18 महीने की ईएमआई पर प्रति माह 600 रुपये तक चुकाने होंगे। हर प्लान में डेटा और वॉइस कॉल के फायदे भी ऑफर किए गए हैं।