ख़बर है कि रिलायंस
Jio Phone के लिए प्री-बुकिंग दिवाली के बाद एक बार फिर शुरू होगी। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अगस्त में बुक हुईं करीब 60 लाख यूनिट की डिलिवरी पूरी होने के बाद कंपनी एक बार फिर बुकिंग लेना शुरू कर देगी। इससे पहले ख़बर आई थी कि जियो का उद्देश्य दिवाली तक पहले चरण में बुक हुईं सभी यूनिट की डिलिवरी करना है। बता दें कि इस साल दिवाली 19 अक्टूबर को है। एक रिलायंस रिटेल चैनल पार्टनर ने पीटीआई को बताया कि जियो फोन की प्री-बुकिंग दिवाली के बाद शुरू होगी यानी अक्टूबर के आख़िर या नवंबर के पहले सप्ताह से। बहरहाल, अभी तक किसी तारीख़ की जानकारी नहीं दी गई है। आधिकारिक वेबसाइट पर कंपनी ने लिखा है, ''जियो फोन की प्री-बुकिंग दोबारा शुरू होने पर हम आपको सूचित करेंगे।''
बता दें कि 24 अगस्त को आम जनता के लिए पहली बार जियो 4जी फ़ीचर फोन की बुकिंग खुलने पर करीब 60 लाख जियो फोन बुक हुए थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि यूज़र के लिए 4जी फोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी। लेकिन किसी तरह के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए 1,500 रुपये का सिक्योरिटी अमाउंट जमा कराना होगा जो कि 36 महीने बाद वापस मिल जाएगा। लेकिन उस समय यह खुलासा नहीं किया गया था कि जियो फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 3 साल तक फोन को इस्तेमाल करने के दौरान हर साल 1,500 रुपये का रीचार्ज करना होगा। कुछ दिनों पहले कंपनी ने यह भी
खुलासा किया है कि अगर ग्राहक 3 साल के अंदर जियो फोन वापस करते हैं तो 1,500 रुपये चुकाने होंगे।
(यह भी पढ़ें:
जियो फोन (Jio Phone) का रिव्यू)
जरूरी शर्तों में लिखा गया है, ''जियो फोन को लगातार इस्तेमाल करते रहने के लिए यूज़र को रिलायंस जियो या किसी आधिकारिक रिटेलर से हर साल कम से कम 1,500 रुपये का रीचार्ज कराना होगा और ऐसा फोन मिलने के लगातार तीन साल तक करना होगा।''
इसे इस तरह समझें कि, आप अगले तीन साल में जियो फोन पर 4,500 रुपये से ज़्यादा खर्च करेंगे, तो हैंडसेट मिलने के लिए डिपॉज़िट के तौर पर जमा कराए गए 1,500 रुपये का अमाउंट कंपनी आपको वापस दे देगी। लेकिन इतना ही नहीं, जो लोग 1 साल में कम से कम 1,500 रुपये का रीचार्ज कराने में असफल रहते हैं तो रिलायंस जियो के पास हैंडसेट वापस लेने का अधिकार सुरक्षित होगा। इसके अलावा, रिलायंस जियो का कहना है कि ऐसे ग्राहकों को कंपनी को अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ेगा।
रिलायंस रिटेल ने नवरात्रि के दिनों में जियो फोन की डिलिवरी छोटे शहरों में शुरू कर दी। चैनल पार्टनर ने कहा, ''शनिवार से बड़े शहरों में भी फोन की डिलिवरी शुरू हो गई। और दिवाली के आसपास डिलिवरी पूरी करने का लक्ष्य है।''