ई-कॉमर्स साइट Amazon India ने मंगलवार को 'फीचर फोन फेस्ट' की शुरुआत की है। यहां फीचर फोन को छूट के साथ खरीदने का मौका है। सेल 20 अप्रैल तक चलेगी, जिसमें 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट लिया जा सकता है। साथ ही अमेज़न पे के ज़रिए 50 रुपये का कैशबैक लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा। इसके लिए न्यूनतम 250 रुपये तक की खरीदारी करनी होगी। इन फीचर फोन में जियो फोन, नोकिया 3310, नोकिया 105, सैमसंग गुरु म्यूज़िक 2 और इंटेक्स ईको बीट्स खरीदे जा सकते हैं। कुछ हैंडसेट पर ईएमआई विकल्प भी लागू हैं।
अमेज़न की सेल में एफएम रेडियो और रिकॉर्डिंग फीचर से लैस
Samsung Guru Music 2 को 1,625 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 800 एमएएच की बैटरी है।
Intex Eco Beats को छूट के साथ 665 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें है 1.8 इंच का कलर डिस्प्ले और 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा।
Karbonn K5000 को यहां 1,149 रुपये में खरीद सकते हैं इसमें है 5000 एमएएच की बैटरी।
Samsung Guru FM Plus को यहां 1,375 रुपये में खरीद सकते हैं। Micromax X412 फीचर फोन यहां 699 रुपये का है। साथ ही आप Karbonn K2 Boom Box को 689 रुपये में खरीद सकते हैं। Karbonn K9 यहां 1,099 रुपये का है। Samsung Metro XL की यहां छूट के बाद कीमत 3,225 रुपये है। वहीं, Winstar by Forme W10 Power Bank Phone की यहां कीमत 899 रुपये है। जियो फोन को खरीदने पर इस सेल में 50 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।
Nokia के प्रशंसकों यहां नोकिया 105 को 960 रुपये में खरीद सकते हैं। डुअल सिम वाले नोकिया 5 की कीमत 1,120 रुपये है। नोकिया 216 को यहां 2,300 रुपये में खरीदने का मौका है। नोकिया 150 डुअल सिम की छूट के बाद कीमत 1,949 रुपये है। नोकिया 331 यहां 3,149 रुपये का है। जिन ग्राहकों को कॉम्बो ऑफर की तलाश है, उनके लिए IKALL K71 Combo को मोनोक्रोम डिस्प्ले अनुभव के साथ 709 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, रंगीन डिस्प्ले वाला IKALL K3310 Combo 1,049 रुपये का है।
वहीं, अगर आप और भी सस्ते फोन देख रहे हैं तो Micromax X412 को 699 रुपये में खरीद सकते हैं। माइक्रोमैक्स एक्स424 यहां 810 रुपये का है। आईकॉल के72 फोन यहां 429 रुपये में बिक रहा है। एक्वा फ्यूज़न स्टार फोन की छूट के बाद कीमत 849 रुपये हैं। अमेज़न इंडिया के स्मार्टफोन एवं कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के सीनियर मैनेजर मनीष थापा ने बताया, ''आज के स्मार्टफोन दौर में फीचर फोन की भी मांग है। अमेज़न पर जारी फीचर फोन फेस्ट में आप लगभग सभी बड़े ब्रांड के फीचर फोन खरीद सकते हैं।''