itel ZENO 20 भारत में लॉन्च: 5000mAh बैटरी, 128GB तक स्टोरेज और बड़ा डिस्प्ले, कीमत Rs 5,999 से शुरू

ZENO 20 को भारत में एंट्री-लेवल सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन 6.6-इंच डिस्प्ले, 13MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 22 अगस्त 2025 15:36 IST
ख़ास बातें
  • ZENO 20 की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये रखी गई है
  • इसमें 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी मिलती है
  • स्मार्टफोन IP54 रेटिंग और Android 14 Go पर काम करता है

itel ZENO 20 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,899 रुपये है

Photo Credit: itel

भारत में बजट स्मार्टफोन की रेंज में एक नया ऑप्शन जुड़ गया है। itel ने ZENO 20 लॉन्च किया है, जिसे अल्ट्रा-ड्यूरेबिलिटी, AI असिस्टेंट और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे डस्ट और वाटर से प्रोटेक्ट करता है, साथ ही ड्रॉप-रेजिस्टेंट केस भी दिया गया है। पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए इसमें Aivana 2.0 AI वॉइस असिस्टेंट मौजूद है, जो यूजर्स को वॉइस-बेस्ड कंवीनियंस और क्रिएटिविटी देता है। फोन को तीन कलर में उतारा गया है।

itel ZENO 20 को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है - 64GB स्टोरेज के साथ 3GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 4GB RAM और दोनों की कीमत क्रमश: 5,999 रुपये और 6,899 रुपये है। फोन को Starlit Black, Space Titanium और Aurora Blue कलर ऑप्शन में Amazon के जरिए 25 अगस्त से खरीदा जा सकता है। बेस और हाई-एंड दोनों वेरिएंट्स में क्रमश: 250 रुपये और 300 रुपये के कूपन भी मिलेंगे।

itel ZENO 20 में 6.6-इंच का HD+ IPS डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसमें Dynamic Bar फीचर दिया गया है। इसमें DTS साउंड टेक्नोलॉजी भी मौजूद है। स्मार्टफोन Android 14 Go पर चलता है और इसमें T7100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है। फोन के रैम को वर्चुली 8GB और बढ़ाया जा रहा है, लेकिन ध्यान रहे कि इसके लिए स्टोरेज का यूज होता है। 

नए itel फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 13MP HDR रियर कैमरा और सामने 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें “Find My Phone”, “Landscape Mode” और “Dynamic Bar” जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी लगी है, जिसे USB Type-C पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। बॉक्स में 10W चार्जर दिया गया है, जबकि डिवाइस 15W तक चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है और पैकेज में एक ड्रॉप-रेजिस्टेंट केस भी शामिल है।

itel ZENO 20 की कीमत क्या है?

itel ZENO 20 का 64GB ROM वेरिएंट 5,999 रुपये और 128GB ROM वेरिएंट 6,899 रुपये में उपलब्ध होगा।

यह स्मार्टफोन कहां से खरीदा जा सकता है?

फोन को 25 अगस्त से Amazon इंडिया पर खरीदा जा सकता है।

ZENO 20 में कितनी RAM और स्टोरेज मिलती है?

फोन दो वेरिएंट में आता है - 3GB + 5GB वर्चुअल RAM के साथ 64GB स्टोरेज और 4GB + 8GB वर्चुअल RAM के साथ 128GB स्टोरेज।

इस फोन का प्रोसेसर कौन सा है?

ZENO 20 में T7100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

डिस्प्ले साइज और रिफ्रेश रेट क्या है?

इसमें 6.6-इंच HD+ IPS डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।

कैमरा सेटअप कैसा है?

ZENO 20 में 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग स्पीड कितनी है?

इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है (बॉक्स में 10W चार्जर मिलेगा)।

फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी फीचर्स क्या हैं?

ZENO 20 Android 14 Go Edition पर चलता है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक सपोर्ट है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo F31, Oppo F31 Pro जल्द होंगे भारत में लॉन्च, 7,000mAh की हो सकती है बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL का 4G नेटवर्क जल्द पूरे देश में होगा लॉन्च, सरकार से मिलेगा 6,982 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड 
  2. Oppo F31, Oppo F31 Pro जल्द होंगे भारत में लॉन्च, 7,000mAh की हो सकती है बैटरी
  3. भारत में TikTok पर बैन बरकरार, कंपनी ने अनुमति मिलने से किया इनकार
  4. Redmi 15 5G vs Tecno Pova 7 Pro vs Samsung Galaxy M36 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  5. Google Pixel 10 vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  6. Gmail में किसी दूसरी भाषा में आया है ईमेल तो ऐसे करें तुरंत ट्रांसलेट, ऐप का ये फीचर ऐसे करता है काम
  7. Apple Watch नहीं होती तो क्या होता? हार्ट रेट अलर्ट के चलते ब्रेन ट्यूमर का पता चला, बच गई जान!
  8. Vivo V60 vs Oppo Reno 14 5G vs iQOO Neo 10: कंपेरिजन से जानें कौन है बेहतर?
  9. Realme P4 Pro 5G vs Vivo Y400 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें 30 हजार में कौन है बेस्ट
  10. AI सुपरपावर रैंकिंग में अमेरिका टॉप पर, लेकिन भारत ने चीन को पछाड़ा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.