Itel ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Itel P55 5G और Itel S23+ लॉन्च कर दिया है। Itel S23+ पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 15,000 रुपये के बजट में 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है। यहां हम आपको Itel P55 5G और Itel S23+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Itel P55 5G की कीमत
Itel P55 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,699 रुपये है। ग्राहक Amazon पर 4 अक्टूब, 2023 से ये स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। कलर ऑप्शन के लिए यह वाइब्रेंट ब्लू और ग्रीन कलर में उपलब्ध है। इसके अलावा Itel वीआईपी स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ 2 साल की वारंटी प्रदान कर रही है। Itel S23+ के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
13,999 रुपये है। यह फोन Elemental Blue और Lake Cyan कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Itel P55 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Itel P55 5G में 6.6-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में MediaTek Dimensity 6080 SoC दिया गया है। स्टोरेज के मामले में इस फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और AI कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप के मामले में इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। सेफ्टी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
Itel S23+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Itel S23+ में 6.78-इंच की FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स तक है। फोन में Unisoc T616 दिया गया है। स्टोरेज के मामले में इस फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और AI कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप के मामले में इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Itel OS 13 पर काम करता है। इस फोन में डायनेमिक बार, जीपीटी AI एसिस्टेंट दिया गया है।