iQoo Z9x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट 5G फोन है। Z9x 5G में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर लगाया गया है। साथ में 8 जीबी रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है। Z9x 5G फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर दिया गया है। 6 हजार एमएएच की बैटरी इस फोन में है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। नए आईकू फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
iQoo Z9x 5G price in India, availability
iQoo Z9x 5G के भारत में दाम 4GB+128GB मॉडल के लिए 12,999 रुपये हैं। 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। 8GB रैम और 128GB मॉडल को 15,999 रुपये में लिया जा सकता है।
यह टोरनैडो ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे कलर ऑप्शंस में आता है। फोन की सेल 21 मई दोपहर 12 बजे से एमेजॉन और आईकू इंडिया की वेबसाइट पर होगी। SBI और ICICI बैंक कार्ड ट्रांजैक्शंस पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
iQoo Z9x 5G specifications, features
डुअल सिम नैनो स्लॉट के साथ आने वाला iQoo Z9x 5G लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है, जिस पर फनटच ओएस 14 की लेयर है। इसमें 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। रिफ्रेश रेट 120 हर्त्ज तक है। iQoo Z9x 5G में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर लगाया गया है। उसके सााथ 8 जीबी LPDDR4X रैम मिलती है।
फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेकंडरी सेंसर 2 एमपी का है। फोन में 8 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस आईकू डिवाइस को IP64 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल से होने वाले नुकसान से बची रहती है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
iQoo Z9x 5G में 6,000mAh की बैटरी है। यह 44W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर इसमें दिया गया है। फोन का वजन 199 ग्राम है।