iQoo U1x स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और रेंडर लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह आगामी फोन चीनी ऑनलाइन रिटेलर प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ है, जहां अकटले लगाई जा रही है कि फोन की प्री-सेल 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। लिस्टिंग के अनुसार, आइकू यू1एक्स स्मार्टफोन ब्लैक और मॉर्निंग फॉरेस्ट कलर वेरिएंट में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा रेंडर्स से जानकारी मिली है कि यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। लिस्टिंग के अनुसार, आइकू यू1एक्स फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच बैटरी से लैस होगा।
आगामी iQoo फोन चीनी रिटेलर प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो चुका है, जैसे कि
JD.com और
Tmall आदि। जेडी.कॉम की iQoo U1x लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
MySmartPrice द्वारा सार्वजनिक की गई थी। जुलाई में iQoo U1 स्मार्टफोन चीन में
लॉन्च किया गया था, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी और स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया गया था। चीन में आइकू ब्रांड Vivo का ब्रांड है, लेकिन भारत में दोनों ब्रांड्स का दावा है कि वह स्वतंत्र हैं।
iQoo U1x price, availability
आइकू यू1एक्स की प्री-बुकिंग 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी, जिसकी जानकारी सामने आई लिस्टिंग में सार्वजनिक हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन की कीमत CNY 999 (लगभग 10,938 रुपये) लिस्ट की गई है, लेकिन यह केवल प्लेसहोल्डर्स हैं न कि आधिकारिक कीमत। यह फोन लाइट ब्लैक और मॉर्निंग फॉरेस्ट कलर वेरिएंट में खरीद के लिए उपलब्ध हो सकता है।
iQoo U1x specifications
आइकू यू1एक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता होगा। इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। लिस्टिंग में फोन के स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन को लिस्ट किया गया है, जो है 4 जीबी रैम + 64 जीबी, 6 जीबी रैम + 64 जीबी और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा आइकू यू1एक्स फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा। डुअल-सिम इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
Tmall लिस्टिंग के अनुसार, आइकू यू1एक्स फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।