iQOO Neo 9S Pro : वीवो का सबब्रैंड आईकू एक नया स्मार्टफोन चीन में लेकर आ रहा है। इसका नाम होगा- iQOO Neo 9S Pro, जिसे
20 मई को पेश किया जाएगा। तमाम लीक्स और टीजर्स में यह फोन नजर आया है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि नए आईकू फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर से पावर किया जाएगा। यह फ्लैगशिप ग्रेड प्रोसेसर है, जो अच्छी परफॉर्मेंस का वादा करता है। डिजाइन के मामले में यह फोन Neo 9 Pro जैसा ही हो सकता है। Neo 9S Pro को वाइट और ग्रीन कलर ऑप्शंस में लाया जाएगा।
रिपोर्टों में दावा है कि iQOO Neo 9S Pro में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रेजॉलूशन और 144 हर्त्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। HDR10+ का सपोर्ट भी इस डिस्प्ले में दिए जाने की बात है।
iQOO Neo 9S Pro में 16 जीबी रैम दी जा सकती है। इंटरनल स्टोरेज 1 टीबी होगा। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर रन करेगा। फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा साथ में 50 एमपी का ही अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जाएगा। फोन में 16 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
iQOO Neo 9S Pro में 5,160mAh की बैटरी हो सकती है। यह 120 वॉट का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में इंफ्रारेड सेंसर, एनएफसी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी जा सकती है।
कंपनी भारत में कल यानी 16 मई को iQOO Z9X 5G नाम से एक फोन
लॉन्च करने जा रही है। उसमें 6 हजार एमएएच की बैटरी दी जाएगी। यह 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। iQOO Z9X 5G में क्वॉलकॉम का ‘स्नैपड्रैगन 6 जेन 1' प्रोसेसर होगा। यह अल्ट्रा स्लिम डिजाइन को फॉलो करेगा और दो कलर ऑप्शंस- ‘टोरनैडो ग्रीन' और ‘स्टॉर्म ग्रे' में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने प्राइस डिटेल अभी शेयर नहीं की हैं, उसके लिए कल तक इंतजार करना होगा।