iQOO चीनी बाजार में iQOO Neo 10 सीरीज लॉन्च करने वाला है। इस हफ्ते की शुरुआत से iQOO ने चीन में iQOO Neo 10 सीरीज के स्मार्टफोन के लॉन्च का टीजर जारी करना शुरू किया है। आज ब्रांड ने स्मार्टफोन के डिजाइन की पुष्टि के लिए फोटो जारी की है। इसके अलावा चीन के कुछ टेक ब्लॉगर्स ने Neo 10 सीरीज से संबंधित अन्य जानकारी साझा की हैं। आइए iQOO Neo 10 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iQOO Neo 10 Series Design
iQOO Neo 10 सीरीज में ऑरेंज-ग्रे ड्यूल-टोन फिनिश काफी शानदार लग रहा है। नई सीरीज काफी हद तक पिछले साल की
Neo 9 सीरीज से मिलती जुलती है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया कि iQOO Neo 10 सीरीज में एंटी-ग्लेयर ग्लास बैक दिया गया है, जिसका मिड-फ्रेम नई टेक्नोलॉजी और मैटेरियल का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है। इससे पहले टिपस्टर ने दावा किया था कि Neo 10 सीरीज में प्लास्टिक फ्रेम है। हालांकि, फोटो में ब्रश्ड मेटल फिनिश देखा जा सकता है।
Neo 10 लाइनअप अब चीन में Vivo के ऑनलाइन स्टोर, JD, Tmall और Pinduoduo जैसे कई प्लेटफार्म्स के जरिए रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इनमें से किसी भी ऑफिशियल लिस्टिंग से Neo 10 सीरीज के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिली है।
iQOO Neo 10 Series Specifications
टिपस्टर ने कहा कि iQOO Neo 10 सीरीज 8T LTPO डिस्प्ले के साथ आएगी, जो बेहतर परफॉर्मेंस और बेहतर पावर एफिशिएंसी प्रदान करेगी। इसके अलावा सभी मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,100mAh की बैटरी मिलेगी। Neo 10 सीरीज में ड्यूल चिप सेटअप मिलेगा, जिसमें प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एक अलग चिप होगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार,
iQOO Neo 10 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। दूसरी ओर Neo 10 Pro में नया Dimensity 9400 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। एक अन्य लीक में खुलासा हुआ है कि Neo 10 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX921 प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल सैमसंग जेएन1 अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा, वहीं Neo 10 में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। लीक में Neo 10 के कैमरा सेंसर की जानकारी नहीं मिली। वहीं लॉन्च की बात करें तो Neo 10 सीरीज इस माह के आखिर तक लॉन्च होने की उम्मीद है।