6,800mAh बैटरी के साथ पेश होगा iQOO Neo 10 Pro+, करेगा 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट!

iQOO कल 20 मई को चीन में एक लॉन्च इवेंट में iQOO Neo 10 Pro+, iQOO Pad 5 सीरीज और iQOO Watch 5 समेत कई प्रोडक्ट्स को पेश करने वाला है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • iQOO Neo 10 Pro+ में 6.82 इंच की BOE की Q10 LTPO डिस्प्ले होगी।
  • iQOO Neo 10 Pro+ में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा।
  • iQOO Neo 10 Pro+ में 6,800mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।
6,800mAh बैटरी के साथ पेश होगा iQOO Neo 10 Pro+,  करेगा 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट!

iQOO Neo 10 Pro+ में 6,800mAh की बैटरी होगी।

Photo Credit: iQOO China

iQOO कल 20 मई को चीन में एक लॉन्च इवेंट में iQOO Neo 10 Pro+, iQOO Pad 5 सीरीज और iQOO Watch 5 समेत कई प्रोडक्ट्स को पेश करने वाला है। लॉन्च होने से पहले ब्रांड ने लगातार आगामी डिवाइसेज के फीचर्स का खुलासा किया है। अपने लेटेस्ट टीजर पोस्टर में iQOO ने Neo 10 Pro+ की बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग पावर का खुलासा हुआ है। आइए iQOO Neo 10 Pro+ के बारे में विस्तार से जानते हैं।


iQOO Neo 10 Pro+ Battery, Power


iQOO Neo 10 Pro+ में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,800mAh की बड़ी बैटरी मिलने की पुष्टि की गई है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 25 मिनट में 70% चार्ज हो सकता है। फुल चार्ज होने पर फोन 10.2 घंटे तक मोबाइल MOBA गेम चला सकता है या 18.8 घंटे तक लगातार वीडियो चला सकता है। 120W चार्जर मोबाइल पर 100W PPS प्रोटोकॉल चार्जिंग का सपोर्ट करता है, जबकि चार्जिंग किट 100W PD प्रोटोकॉल तक सपोर्ट करती है, जिससे एक ही पावर ब्रिक से कई डिवाइस को पावर मिल सकती है। गेमिंग या वीडियो प्लेबैक के दौरान हीटिंग को कम करने के लिए Neo 10 Pro+ बाईपास चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है।


iQOO Neo 10 Pro+ Specifications (Expected)


iQOO Neo 10 Pro+ कथित तौर पर Neo लाइनअप में 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले वाला पहला फोन होगा, जिसमें 6.82 इंच की BOE की Q10 LTPO डिस्प्ले होगी जो कि 1Hz–144Hz रिफ्रेश रेट, 2592Hz PWM डिमिंग रेट और 4,500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस होगी। इसमें आंखों पर जोर को कम करने के लिए नई सर्कुलर पोलाराइज्ड आई केयर लेयर होगी।

Neo 10 Pro+ में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा, जिसके साथ 2K 144fps फ्रेम इंटरपोलेशन के लिए कस्टम Q2 चिप 2K होगी। इसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज होगी। डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। फोन को AnTuTu पर 3,311,557 स्कोर मिला है। यह फोन ब्लैक, व्हाइट और सुपर पिक्सल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: iQOO Neo 10 Pro, iQOO, Amazon
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »