iQOO 13 को चीन में लॉन्च करने के बाद कंपनी अब इस फ्लैगशिप डिवाइस को भारत में भी लॉन्च करने जा रही है। iQOO 13 भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होगा। लेकिन इसके बाद कंपनी इस सीरीज में एक और डिवाइस पेश करने की तैयारी कर रही है। iQOO Neo 10R को भारत में पेश किया जा सकता है। iQOO Neo 10 सीरीज का यह फोन भारत में पहला iQOO फोन होगा जो 'R' मॉनिकर के साथ आने वाला है।
iQOO Neo 10R भारत में संभावित रूप से जल्द लॉन्च हो सकता है।
iQOO Neo 10 सीरीज को कंपनी ने हाल ही में चीन में पेश किया है। अब टिप्स्टर अभिषेक यादव ने दावा किया है कि iQOO Neo 10R भारत में जल्द लॉन्च होगा। फोन में तीन स्टोरेज कंफिग्रेशन देखने को मिलेंगे। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है।
iQOO Neo 10R का प्रोसेसर कौन सा होगा अभी इसके बारे में डिटेल्स नहीं दिए गए हैं। अगर पुराने ट्रेंड की बात करें तो कंपनी ने भारत में iQOO Neo 9 Pro को लॉन्च किया था जो चीन में लॉन्च हुए iQOO Neo 9 का ही रिब्रांडेड मॉडल था। इस लिहाज से iQOO Neo 10 को ही कंपनी भारत में iQOO Neo 10R के रूप में पेश कर सकती है।
iQOO Neo 10 की बात करें तो iQOO Neo 10 में 6.78 का AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन Android 15 आधारित OriginOS 15 पर रन करता है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन में कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया है। कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में डुअल कैमरा है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 सेंसर है जिसमें OIS सपोर्ट मिलता है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस भी है।
सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 6100mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके डाइमेंशन 164.2.92x75.40x7.99mm और वजन 206 ग्राम है।