iQOO ने आज भारत और ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन iQOO 15 लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: iQOO
iQOO 15 में 7000mAh की बैटरी है।
iQOO ने आज भारत और ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन iQOO 15 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर दिया गया है। आइए iQOO 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iQOO 15 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 79,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन और iQOO भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
iQOO 15 में 6.85 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 2K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। iQOO 15 में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 12GB/16GB रैम के साथ 256GB/512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO 15 के रियर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 100x डिजिटल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये हैं 5 वायरलेस मोबाइल चार्जर, झट से चार्ज होगा फोन, नहीं रहेगा केबल लगाने का झंझट
Apple ने फिर निकाले कर्मचारी, इस डिपार्टमेंट पर गिरी गाज
Meta भारत में Oakley के साथ ला रहा अपने नए स्मार्ट ग्लास, जानें कीमत और फीचर्स
Driving Licence खो गया? चंद स्टेप्स में घर आएगा डुप्लिकेट DL, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई