iQOO ने हाल ही में चीन में iQOO 12 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब iQOO 12 भारत में दस्तक देने जा रहा है जो कि 12 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले ब्रांड ने iQOO 12 के भारतीय वेरिएंट के बारे में जानकारी साझा की है। यहां हम आपको iQOO 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
iQOO India के X पर एक हालिया
पोस्ट के अनुसार, iQOO 12 भारत में एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 के साथ लॉन्च होगा। आपको बता दें कि Google Pixel 8 सीरीज के अलावा भारत में कोई अन्य डिवाइस भारत में एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च नहीं हुआ है। अब तक टीजर से यह भी साफ हुआ है कि अल्फा एडिशन (ब्लैक) और लीजेंड एडिशन (व्हाइट) दोनों भारत में आएंगे।
iQOO 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
iQOO 12 में 6.78 इंच की फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो iQOO 12 के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर के मामले में यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर बेस्ड है। iQOO के मालिकाना ई-स्पोर्ट्स चिप Q1 और एड्रेनो 750 GPU द्वारा पूरक है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 4 कस्टम यूजर इंटरफेस पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 12GB रैम/256GB स्टोरेज, 16GB रैम/512GB और 16GB रैम/1TB स्टोरेज ऑप्शन है। बैटरी बैकअप की बात करें तो फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।