वीवो (Vivo) का सब ब्रैंड ‘आईकू' (iQOO) अपने होम मार्केट चीन में एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसका नाम है- iQOO 12 सीरीज। इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो अभी नहीं हुआ है, लेकिन iQOO 12 Pro मॉडल से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के हवाले से iQOO 12 Pro मॉडल के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का पता चला है।
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर डिजिटल चैट स्टेशन ने iQOO 12 Pro मॉडल को लेकर
जानकारी दी है। बताया है कि यह स्मार्टफोन सैमसंग के लेटेस्ट E7 AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। डिस्प्ले में कर्व्ड एजेज होने की जानकारी सामने आई। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा और डिस्प्ले में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 144 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर किया जाएगा।
टिपस्टर ने यह जानकारी भी दी है कि अपकमिंग iQOO 12 Pro में IP68 रेटिंग होगी। इसका मतलब है कि यह धूल और पानी से होने वाले नुकसान से काफी हद तक बचा रहेगा। इससे पहले एक रिपोर्ट में पता चला था कि अपकमिंग आईकू डिवाइस में 16 जीबी तक रैम होगी और अबतक के सबसे लेटेस्ट व पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का इस्तेमाल किया जाएगा।
कहा जाता है कि फोन में 5400 एमएएच की बड़ी बैटरी मौजूद हो सकती है, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट भी इस फोन में होगा। iQOO 12 Pro में 50 और 64 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं, जबकि एक अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा की मौजूदगी भी होगी।
इस फोन को लेकर अभी इतनी ही जानकारी सामने आ पाई है। उम्मीद की जानी चाहिए कि चीन में लॉन्च होने के बाद यह फोन भारत भी आ जाएगा। अन्य आईकू डिवाइसेज की बात करें, तो एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 सेल में आईकू फोन्स को कम दाम में लिया जा सकता है।