iQOO ने नवंबर में चीनी बाजार में
iQOO 12 और iQOO 12 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। iQOO 12 आज थाईलैंड में भी पेश कर दिया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स का दावा है कि प्रो वेरिएंट सिर्फ चीनी बाजार तक ही रहेगा। iQOO 12 ग्लोबल मार्केट में दुनिया के पहले Snapdragon 8 Gen 3 फोन के तौर आया है। यहां हम आपको थाईलैंड में iQOO 12 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ कीमत के बारे में बता रहे हैं।
iQOO 12 5G की थाईलैंड में कीमत
थाईलैंड में iQOO 12 के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत
THB 27,900 (65,800 रुपये) है। यह फोन लीजेंड (व्हाइट) और अल्फा (ब्लैक) में उपलब्ध है। iQOO 12 5G भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च होगा। एक हाल ही रिपोर्ट से पता चला है कि भारत में फोन की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 52,999 रुपये और 16GB+512GB वेरिएंट के लिए 57,999 रुपये होगी।
iQOO 12 5G के स्पेसिफिकेशंस
iQOO 12 5G में 6.78 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1260 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पर काम करता है। iQOO 12 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और एक आईआर ब्लास्टर शामिल हैं। डाइमेंशन की बात की जाए तो फोन की लंबाई 163.22 मिमी, चौड़ाई 75.88 मिमी, मोटाई 8.1 मिमी और वजन 203.7 ग्राम है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में एक ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, एक वीसी कूलिंग सिस्टम और एक बड़ी एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर शामिल है।