50MP ट्रिपल कैमरा, 12GB रैम, Snapdragon 8 Gen 2 SoC वाले iQoo 11 Pro के बैटरी, चार्जिंग फीचर्स आए सामने
50MP ट्रिपल कैमरा, 12GB रैम, Snapdragon 8 Gen 2 SoC वाले iQoo 11 Pro के बैटरी, चार्जिंग फीचर्स आए सामने
कंपनी ने इसके बारे में कहा है कि यह फोन 200W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, iQoo 11 Pro फोन में 4,700mAh की बैटरी होगी और 200W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
iQoo अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
ख़ास बातें
इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC होने की बात कही गई है।
साथ ही यह लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ आएगा।
फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
iQoo 11 Pro के लेटेस्ट अपडेट में कुछ और स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। iQoo 11 सीरीज कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है जिसका लॉन्च अभी कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। इस सीरीज में iQoo 11 और iQoo 11 Pro मॉडल्स को पेश किया जा सकता है जिसके बारे में कंपनी ने अभी तक अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है। लेकिन लेटेस्ट अपडेट में फोन के बैटरी और चार्जिंग स्पेसिफिकेशंस को लेकर कंपनी की ओर से खुलासा किया गया है। इस फोन में 4,700mAh की बैटरी होने की बात कही गई है, साथ फास्ट चार्जिंग डिटेल्स भी सामने आए हैं। आइए आपको बताते हैं कि आईकू 11 सीरीज के बारे में और क्या ताजा जानकारी मिली है।
iQoo अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो कि अब तक लॉन्च हो जानी थी। फिलहाल कंपनी ने इसको टाल दिया है लेकिन अब इसके लॉन्च में ज्यादा समय नहीं बचा है। iQoo 11 और iQoo 11 Pro मॉडल्स के साथ लॉन्च होने वाली इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की बैटरी चार्जिंग के बारे में लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। कंपनी ने इसके बारे में कहा है कि यह फोन 200W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, iQoo 11 Pro फोन में 4,700mAh की बैटरी होगी और 200W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
इससे पहले भी कंपनी सीरीज के बारे में कुछ डिटेल्स दे चुकी है। इसके बारे में कहा गया ह कि इसमें E6 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। डिस्प्ले में 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी दी जाएगी। यह LTPO टेक्नोलॉजी से लैस पैनल होगा। इसकी खासियत होगी कि स्क्रीन पर जिस भी तरह का कंटेंट दिखाई देगा उसके हिसाब से डिस्प्ले रिफ्रेश रेट को एडजस्ट कर लेगा। फोन की टीजर इमेज में कर्व्ड स्क्रीन दिखाई गई है जिसमें टॉप पर सेल्फी कैमरा के लिए कटआउट भी दिखता है।
iQoo 11 Pro के कुछ और स्पेसिफिकेशंस भी चर्चा में हैं। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 SoC होने की बात कही गई है। साथ ही यह लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ आएगा। फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है। यह ट्रिपल कैमरा से लैस हो सकता है जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स866 सेंसर हो सकता है। साथ ही 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है।
Himani JhaHimani Jha को ईमेल करें
Himani Jha is a Sub Editor at Gadgets 360, writing on technology news related to smartphones, laptops, earphones, and other popular categories. She has been ...और भी