स्वतंत्रता दिवस 2018 के मौके पर ई-कॉमर्स वेबसाइट
Amazon और
Flipkart पर स्मार्टफोन पर शानदार डील मिल रही हैं। ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम पर भी Paytm Mall Freedom Sale चल रही है। पेटीएम पर 2017 में लॉन्च हुए
Apple iPhone X पर एक बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है। बता दें कि पेटीएम मॉल फ्रीडम कैशबैक सेल 8 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगी। Independence Day के मौके पर पेटीएम मॉल आईफोन एक्स पर कैशबैक ऑफर दे रहा है। आईफोन एक्स पर मिलने वाले सभी ऑफर्स को एक साथ देखा जाए तो कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के बाद कुल 24,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप सभी ऑफर्स का लाभ उठाने में सफल नहीं रहते तो कोई बात नहीं। 10,000 रुपये का कैशबैक तो मिलेगा ही। बता दें कैशबैक आपके Paytm wallet में क्रेडिट किया जाएगा।
सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। न्यूनतम ऑर्डर 5,000 रुपये का होना चाहिए, अधिकतम 1,250 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 14,250 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। बता दें कि यह ऑफर स्टॉक सीमित रहने तक ही है।
Apple iPhone X स्पेसिफिकेशन
iPhone X में पहला गौर करने वाला फीचर इसका डिस्प्ले है। हैंडसेट में 5.8 इंच का बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है जो अब तक किसी आईफोन मॉडल में नहीं देखने को मिला। कंपनी ने इसे सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है। iPhone X के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। एक सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाला है और टेलीफोटो लेंस एफ/2.4 अपर्चर वाला। फोन में आपको 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि वह पॉर्ट्रेट मोड फीचर को इस फोन का भी हिस्सा बना रही है। एप्पल आईफोन एक्स में 2716 एमएएच की बैटरी है। यह हैंडसेट एप्पल ए11 बॉयोनिक प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ आता है। iPhone X 64 जीबी और 256 जीबी दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
बता दें कि एप्पल सितंबर 2018 में तीन नए आईफोन लॉन्च कर सकती है। Apple iPhone 2018 का प्रीमियम वेरिएंट 6.5 इंच की ओलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं एप्पल आईफोन 2018 का किफायती वेरिएंट एलसीडी वेरिएंट के साथ लॉन्च होगा।