2016 में आईफोन की बिक्री होगी कम और 2017 में लॉन्च होगा आईफोन 8: रिपोर्ट

विज्ञापन
Robin Sinha, अपडेटेड: 25 अप्रैल 2016 12:47 IST
आईफोन 7 को लेकर पिछले काफी समय से लीक और खबरें सामने आ रही हैं। नए आईफोन के इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, नए फ्लैगशिप मॉडल को लेकर आ रही खबरें रोचक हैं लेकिन केजीआई सिकेयोरिटीज और बार्कलेज के विश्लेषकों में विरोधाभास देखने को मिला है। उनके मुताबिक, क्यूपर्टिनो की कंपनी ऐप्पल को 2016 में अपनी बिक्री में गिरावट देखने को मिल सकती है। दावा किया गया है कि सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन पेश करने के बावजूद यह यूजर को आकर्षित नहीं कर पाएगा।

केजीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषक, मिंग शी कुओ ने अपने रिचर्स नोट में कहा है कि 2016 में कंपनी की वृद्धि में गिरावट देखने को मिलेगी। उनका कहना है, 2016 में 'सबसे खराब हालात' में ऐप्पल को आईफोन की बिक्री में (190 मिलियन यूनिट) तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। जो कि कंपनी द्वारा 2014 (193 मिलियन यूनिट) में देखी गई गिरावट से ज्यादा है और पिछले साल की तुलना में यह 18.1 प्रतिशत कम होगी। इसके अतिरिक्त, यह पिछले साल की तुलना में इस साल गिरावट देखने वाली टॉप 5 कंपनियों में भी ऐप्पल शामिल हो सकती है।

कुओ के रिसर्च नोट ( वाया 9टू5 मैक) में आगे कहा गया है कि 'सबसे अच्छे हालात' में भी टिम कुक और कंपनी सिर्फ 205 मिलियन आईफोन यूनिट ही बेच सकेंगे जो कि पिछले साल की चुलना में 11.6 प्रतिशत कम है। इसके अलावा यह विश्लेषकों द्वारा पहले किए गए अनुमानों (210 मिलियन से 230 मिलियन) से भी कम है। कुओ के मुताबिक, आईफोन की बिक्री में गिरावट की कई वजहे हैं। पहली, आईफोन एसई से कंपनी की ओवरऑल परफॉर्मेंस पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा, आईफोन 7 में बहुत ज्यादा ऐसे आकर्षक फीचर नहीं होंगे जो यूजर को अपनी तरफ खींच सकें। कुओ का कहना है कि ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए आईफोन में नए कॉमर्शियल फीचर के साथ-साथ विजुअल रीडिजाइन का होना जरूरी है।

वहीं बार्कलेज के एक विश्लेषक का भी कहना है कि आईफोन 7 सिर्फ कुछ नए अपडेट के साथ आएगा और इसके डिजाइन में कोई बडड़ा बदलाव नहीं होगा। हालांकि, 3.5 एमएम जैक ना होने की वजह से यह बेहद पतला होगा। उन्होंने आगे बताया (वाया फॉर्चून), ''सीधे तौर पर कहें तो आने वाला फ्लैगशिप आईफोन अभी आईफोन 6 इस्तेमाल कर रहे यूजर के लिए एक 'रीप्लेसमेंट डिवाइस' होगा। ''

उनके अनुमान के मुताबिक, 2016 में आईफोन की बिक्री में 'आकर्षक और जरूरी' अपील ना होने के चलते 2015 की तुलना में 1.8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, 2017 ऐप्पल के लिए ब्लॉकबस्टर साबित होगा क्योंकि कंपनी आईफोन को एक नए डिजाइन में पेश कर सकती है। इसके अलावा आईफोन 7एस की जगह कंपनी द्वारा आईफोन 8 भी लॉन्च करने की खबरें हैं। ऐप्पल 'एस' जेनरेशन अपग्रेड ना देकर फ्लैगशिप के तौर पर आईफोन 8 लॉन्च करेगी।
Advertisement

गौर करने वाली बात है कि ऐप्पल ने पिछले हफ्ते सैमसंग के साथ एक डील की है और 100 मिलियन ओलेड डिस्प्ले का ऑर्डर भी दिया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Apple, Barclays, iPhone, iPhone 7, iPhone 8, iPhone Sales, Ming Chi Kuo, Mobiles
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Lenovo Idea Tab भारत में हुआ लॉन्च, 7,040mAh, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi 15C 5G में मिल सकता है 6.9 इंच HD+ डिस्प्ले, 3C सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  2. Redmi 15C 5G में मिल सकता है 6.9 इंच HD+ डिस्प्ले, 3C सर्टिफिकेशन साइट पर हुई लिस्टिंग
  3. Lenovo Idea Tab भारत में हुआ लॉन्च, 7,040mAh, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. iQOO ने 8,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया Z10 Turbo+ 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Oppo, Vivo, Huawei ने iPhone को पीछे छोड़ा! कैमरा रैंकिंग में Apple चौथे नंबर पर
  6. iPhone 17 खरीदने का है प्लान? ट्रंप का भारत पर 50% टैरिफ बढ़ा देगा कीमत? यहां जानें
  7. Moto G06 में मिल सकती है 5,100 mAh की बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 41 हजार रुपये सस्ता खरीदें Samsung का फ्लिप फोन
  9. Google Pixel 10, Pixel 10 Pro XL में मिल सकता है कैमरा कोच फीचर
  10. अब बोलकर होटल, ट्रेन, फ्लाइट बुक कराओ! MakeMyTrip ने पेश किया नया GenAI टूल
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.