ऐप्प्ल के नए
आईफोन एसई को सोमवार को पेश किया गया। इस हैंडसेट के जरिए कंपनी की कोशिश छोटे स्क्रीन वाले आईफोन की मांग पूरा करने की है। नए हैंडसेट में
आईफोन 5एस के ही डिजाइन प्रोफाइल को बरकरार रखा गया है। शुरुआती प्रतिक्रियाओं को देखकर यही कह सकते हैं कि आईफोन एसई ने कइयों को निराश किया है। एलजी के एक अधिकारी तो इस हैंडसेट को अपने लिए चुनौती ही नहीं मानते।
दक्षिण कोरिया में आयोजित एक इवेंट में एलजी मोबाइल के सीईओ चो जूनो से जब आईफोन एसई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''पुराने ही टेक्नोलॉजी से लैस नए फोन पेश करना, यह एलजी का अंदाज नहीं।'' जूनो ने कोरिया हेराल्ड ने कहा, ''मिड-रेंज सेगमेंट में एलजी के स्मार्टफोन के लिए आईफोन एसई कोई चुनौती नहीं है।''
जूनो ने आगे कहा, ''एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स रैकिंग को गंभीरता से नहीं लेता। मौजूदा वक्त में हमारी कोशिश है कि नए प्रोडक्ट के जरिए यूज़र को हर बार कुछ नया दिया जाए। हम तकनीक और सुविधा के बीच तालमेल बनाकर मार्केट की अस्थिरता से पार पाने की उम्मीद रखते हैं।''
दूसरी तरफ, एलजी अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप जी5 स्मार्टफोन को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध कराने की तैयारी में है। इसकी बिक्री दक्षिण कोरिया में 31 मार्च से शुरू होगी। एलजी जी5 अमेरिका में 1 अप्रैल से उपलब्ध होगा। नए एलजी जी5 फ्लैगशिप हैंडसेट की सबसे अहम खासियत एलजी फ्रेंड्स है।