ऐप्पल ने इसी महीने अपनी कमाई के बारे में बात करते हुए खुलासा किया था। इस दैरान कंपनी ने जानकारी दी थी कि भारत में पिछली तिमाही में हुई आईफोन सेल की कुल बिक्री में बड़ा योगदान
iPhone SE का रहा। अब, एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐप्पल 2018 की शुरुआत में आईफोन एसई के अपग्रेड वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले भी इस बारे में जानकारी सामने आ चुकी है। नए वेरिएंट को आईफोन एसई 2 नाम दिए जाने की ख़बरें हैं। और रिपोर्ट में कहा गया है कि नए डिवाइस को ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता विस्ट्रॉन द्वारा बेंगलुरू स्थित फैक्टरी में बनाया जाएगा। बता दें कि यही कंपनी ओरिजिनल आईफोन एसई भी बनाती है।
ताइवान के इकॉनोमिक डेली न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल अगले साल की पहली तिमाही में
आईफोन एसई 2 लॉन्च करेगी। बता दें कि ओरिजिनल आईफोन एसई को भी पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, ख़बरें हैं कि बेंगलुरू में विस्ट्रॉन फैक्टरी में ऐप्पल के नए कम कीमत वाले आईफोन का उत्पादन शुरू हो चुका है। बता दें कि कंपनी ने इसी साल आईफोन एसई को बनाने के लिए इस फैक्टरी की शुरुआत की थी। ऐप्पल को मेक इन इंडिया प्रोडक्ट बनाने के चलते देश में आईफोन की कीमत कम रखने में मदद मिलेगी।
स्थानीय उत्पादन के चलते ऐप्पल पहले से ही भारत में आईफोन एसई को किफ़ायती दाम में बेच पा रही है। और नए वेरिएंट के साथ भी यह ट्रेंड बरक़रार रहेगा। एफडीआई नीति के मुताबिक, विदेशी कंपनियों को देश में किसी प्रोडक्ट को बनाने के लिए 30 प्रतिशत कंपोनेंट स्थानीय बाज़ार से लेने की बाध्यता है। इसके अलावा, आईफोन एसई 2 को क्यूपर्टिनो की कंपनी द्वारा एक नए 'मेड इन इंडिया' आईफोन के तौर पर पेश करने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में कहा गया कि आईफोन एसई 2 को भारत के अलावा, ख़ासतौर पर इंडोनेशिया और दूसरे दक्षिणपूर्व एशिया के दूसरे बाज़ारों के लिए बनाया जाएगा। नए वेरिएंट की कीमत 450 डॉलर (करीब 29,200 रुपये) हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह कीमत ओरिजिनल आईफोन एसई की लॉन्च कीमत से कम होगी।
हाल ही में आईं कुछ ताजा रिपोर्ट पर भरोसा करें तो सेकेंड जेनरेशन आईफोन एसई में ऐप्पल का ए10 फ्यूज़न चिप होगा जिसे पिछले साल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में दिया गया। फोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज के साथ 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। आईफोन में एसई 2 में एक 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर, एक 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 1700 एमएएच बैटरी होने की उम्मीद है। बहरहाल, नए आईफोन एसई वेरिएंट में पिछले वेरिएंट की तरह ही डिस्प्ले होगा। आईफोन एसई में 4 इंच डिस्प्ले दिया गया है।
ऐप्पल द्वारा पिछले साल की तरह, आईफोन एसई 2 वेरिएंट मार्च में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस बीच, आने वाले समय में फोन के हार्डवेयर के बारे में लीक और ख़बरों में नई जानकारियां मिलने की उम्मीद है।