आईफोन 8 की कीमत इस वजह से हो सकती है 1000 डॉलर से भी ज़्यादा

आईफोन 8 के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन को लेकर अब तक कई तरह के कयास लगाए जा चुके हैं। हालांकि, एक ताज़ा रिपोर्ट में इसकी कीमत के संबंध में दावे किए गए हैं।

आईफोन 8 की कीमत इस वजह से हो सकती है 1000 डॉलर से भी ज़्यादा
ख़ास बातें
  • ताज़ा रिपोर्ट में इसकी कीमत के संबंध में दावे किए गए हैं
  • ऐप्पल अपने इस डिवाइस को आईफोन एक्स का नाम दे सकती है
  • दावा किया गया है कि इस साल तीन वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे
विज्ञापन
आईफोन 8 के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन को लेकर अब तक कई तरह के कयास लगाए जा चुके हैं। हालांकि, एक ताज़ा रिपोर्ट में इसकी कीमत के संबंध में दावे किए गए हैं। दावा किया गया है कि आईफोन की दसवीं सालगिरह पर पेश किए जाने वाले ऐप्पल के प्रीमियम डिवाइस की कीमत करीब 1,000 डॉलर (करीब 67,100 रुपये) होगी। और इसकी वजह है ओलेड डिस्प्ले। इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि ऐप्पल अपने इस डिवाइस को आईफोन एक्स का नाम दे सकती है।

फास्ट कंपनी ने मामले से संबंधित लोगों के हवाले से दावा किया है कि इस साल तीन वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। पहले दो वेरिएंट कथित तौर पर 4.7 इंच वाला आईफोन 7एस और 5.5 इंच वाला आईफोन 7एस प्लस होंगे। दोनों में एलसीडी डिस्प्ले दिए जाएंगे। आईफोन 8 में 5.8 इंच का ओलेड डिस्प्ले होगा जो किनारे तक जाएगा। होम बटन डिस्प्ले में इंटिग्रेटेड होगा। और बैटरी भी अन्य वेरिएंट की तुलना ज़्यादा बड़ी होगी। डिवाइस में आईफोन 7 प्लस की तरह डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एलईडी डिस्प्ले की तुलना में ओलेड डिस्प्ले दोगुने महंगे होते हैं, ऐसे में इसकी कीमत 1,000 डॉलर (करीब 67,100 रुपये) से ज़्यादा होगी। इसमें कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि ऐप्पल इस तरह की कीमत के लिए जानी जाती है। अब भारत को ही ले लीजिए जहां आईफोन 7 प्लस के प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपये है, यानी 969 डॉलर।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ऐप्पल अनोखे 3डी सेंसिंग टेक्नोलॉजी के लिए ल्यूमेनटम के साथ काम कर रही है। इस तकनीक की मदद से चेहरे पहचानने वाला एक फ़ीचर आएगा। कैमरा ऐप के लिए बेहतर रिज़ॉल्यूशन होगा। वैसे, इस तकनीक के बारे में अभी ज़्यादा कुछ नहीं पता है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईफोन 8 के किनारे थोड़े सस्ते स्टेनलेस स्टील के बने होंगे। वहीं, बैकपैनल पूरी तरह से ग्लास का होगा। साइड बटन की छुट्टी हो जाएगी और उनकी जगह मेटल में टच सेंसेटिव इनले ले लेंगे।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Bajaj ला रही दुनिया की पहली CNG Bike, 18 जून को है लॉन्च! जानें फीचर्स
  2. TCL 50 XL 5G फोन लॉन्च हुआ 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले के साथ, जानें कीमत
  3. 25 साल बाद फिर लौट रहा Nokia 3210, डिजाइन और प्राइस हुआ लीक!
  4. Amazon की समर सेल में 50,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स
  5. 24 घंटों में कितने घंटे की नींद जरूरी? नई स्टडी में खुलासा
  6. 75 हजार साल पहले जीवित रही महिला का चेहरा आया सामने!
  7. Sony Xperia 10 VI के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, तीन कलर वेरिएंट्स समेत सामने आया डिजाइन
  8. Amazon की समर सेल में 80,000 रुपये से कम के गेमिंग लैपटॉप पर बेस्ट डील्स
  9. Amazfit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच लॉन्च हुई 26 दिन स्टैंडबाय टाइम, IP68 रेटिंग के साथ, जानें कीमत
  10. Amazon Great Summer Sale 2024: 43 इंच Smart TV हुए सस्ते, कीमत 13 हजार से शुरू
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »