खबर है कि ऐप्पल (Apple) इस बार अपने लॉन्च प्रोग्राम मे बड़ा बदलाव करने वाला है। आम तौर पर Apple अपने नए डिवाइस को सितंबर माह के दूसरे मंगलवार को लॉन्च करता है, लेकिन इस बार कंपनी अपने नए स्मार्टफोन आईफोन 6एस (iPhone 6s) को 9 सितंबर को पेश करेगी जो कि बधुवार है। इसके साथ कंपनी नया ऐप्पल टीवी (Apple TV) भी लॉन्च करेगी। यह दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है।
BuzzFeed की
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि Apple की योजना सितंबर महीने के दूसरे हफ्ते में डिवाइस को लॉन्च करने की है और कंपनी इस बार 9 सितंबर को इवेंट करेगी। आपको बता दें कि इस साल 9 सितंबर को बुधवार है। Apple के पिछले दो iPhone लॉन्च इवेंट जिसमें 2013 का
iPhone 5c और
iPhone 5s लॉन्च व 2014 में ऐप्पल वाच (Apple Watch) के साथ
iPhone 6 और
iPhone 6 Plus शामिल हैं, इन्हें सितंबर महीने के दूसरे मंगलवार को पेश किया गया था। इस बार कंपनी लॉन्च को बुधवार को क्यों शिफ्ट कर रही है, यह साफ नहीं है।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Apple के लेटेस्ट आईपैड (iPad) जिसे आईपैड प्रो (iPad Pro) के नाम से बुलाया जा रहा है, उसे भी इस इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। पुरानी लीक पर सहमति जताते हुए नई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नेक्स्ट जेनरेशन Apple TV को भी 9 सिंतबर वाले इवेंट में ही लॉन्च किया जाएगा।
इस बीच, ऐप्पल आईफोन 6एस (Apple iPhone 6s) और आईफोन 6एस प्लस (iPhone 6s Plus) के स्पेसिफिकेशन को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं। दावा किया गया है कि नए iPhone में फोर्स टच (Force Touch) टेक्नोलॉजी होगी। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि इस हैंडसेट में इस्तेमाल किए जाने वाले Force Touch पैनल का प्रोडक्शन शुरू हो गया है। आपको याद दिला दें कि Force Touch टेक्नोलॉजी का पहली बार इस्तेमाल Apple Watch में किया गया था।
पिछले महीने भी खबर आई थी कि ऐप्पल (Apple) ने अपने सप्लायर्स को दोनों हैंडसेट के कुल 85 से 90 मिलियन यूनिट डिवाइस मैन्यूफैक्चर करने को कहा है।
शुरुआती लीक को सही माने तो iPhone 6s और iPhone 6s Plus में क्रमशः 4.7 और 5.5 इंच के डिस्प्ले होंगे। पिछले साल लॉन्च हुए कंपनी के दोनों स्मार्टफोन में भी इसी साइज़ के स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, नए डिवाइस में 2GB का रैम (RAM), 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व अपग्रेडेड फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। डिवाइस का फ्रंट कैमरा 1080p में वीडियो रिकॉर्ड कर पाएगा और साथ में फ्रंट फेसिंग फ्लैश मौजूद होगा।