Apple iPhone 17 सीरीज को लेकर अभी से चर्चा काफी गर्म है। कयास है कि कंपनी रियर पैनल डिजाइन में अबकी बार बदलाव लेकर आ सकती है। अब इस सीरीज के लिए कुछ नई इमेज ऑनलाइन लीक हुई हैं जो इनके डमी हैंडसेट्स की हैं। फोन में अबकी बार बड़ा कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। रियर पैनल ग्लास और एल्युमीनियम का बना हो सकता है। आइए जानते हैं लेटेस्ट लीक इस बारे में क्या कहता है।
iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max Design (Expected)
iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air, और iPhone 17 Pro Max की नई इमेज लीक हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर सोनी डिक्सन द्वारा यह इमेज लीक की गई है। इससे पहले यूजर ने सीरीज के मेटल डिजाइन वाले डमी यूनिट्स को शेयर किया था। लेकिन नई इमेज में रियर पैनल डिजाइन में बदलाव दिख रहा है।
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के डमी यूनिट्स दिखाते हैं कि फोन में रियर कैमरा आइलैंड काफी बड़ा हो गया है। वर्तमान में कंपनी के रियर पैनल ग्लास के बने हैं। जबकि आने वाले प्रो और मैक्स मॉडल में रियर पैनल ग्लास और मेटल के बने हो सकते हैं। यहां पर कहा जा सकता है कि फोन का लोवर हाफ हिस्सा ग्लास का होगा जहां पर MagSafe एरिया को कवर किया जाएगा। एल्युमीनियम एरिया ऊपर की तरफ होगा और कैमरा मॉड्यूल पहले ज्यादा उभरा होकर आ सकता है। कैमरा मॉड्यूल टॉप पार्ट पर फैला हो सकता है।
इससे पहले आए लीक में कहा गया था कि iPhone 17 और iPhone 17 Pro में वही 6.3 इंच डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जबकि iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max में बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। iPhone 17 Pro Max लाइनअप का सबसे बड़ा फोन हो सकता है। iPhone 17 में डिजाइन के मामले में ज्यादा कुछ नहीं बदलने वाला है। कयास है कि यह नई सीरीज का इकलौता मॉडल होगा
iPhone 16 सीरीज से बहुत अधिक अलग नहीं होगा। साथ ही iPhone 17 इकलौता ऐसा फोन भी होगा जिसमें सीरीज के अंदर वर्टीकल कैमरा मॉड्यूल मौजूद होगा।