Apple iPhone 17 लाइनअप के लॉन्च में अभी देर है, लेकिन ऑनलाइन लीक्स ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। हालिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा चुके हैं कि इस साल कंपनी iPhone लाइनअप के डिजाइन में बड़े बदलाव करने वाली है। कुछ रेंडर्स को भी लीक किया गया है, जिसमें इसके कैमरा सेटअप को Google के Pixel स्मार्टफोन मॉडल्स के समान देखा गया है। हालांकि, अब एक लेटेस्ट दावे में लीक हुए रेंडर्स से परे बिल्कुल अलग डिजाइन शैली को दिखाया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि Apple अपनी iPhone 17 सीरीज के रियर डिजाइन में बड़ा बदलाव तो कर रही है, लेकिन यह पिछले लीक्स से बिल्कुल अलग है। इसके अलावा, टिप्सटर ने इस बात को भी नाकारा है कि अपकमिंग लाइनअप डुअल-टोन फिनिश में आएगी।
जॉन प्रॉसेर ने अपने फ्रंट पेज टेक YouTube चैनल पर एक नए
वीडियो में iPhone 17 Pro के 3D रेंडर शेयर किए हैं, जो पिछले कुछ दावों को खारिज करते हैं, लेकिन पूरी तरह से नहीं। हालिया रेंडर्स और
रिपोर्ट ने इशारा दिया था कि Apple इस साल की लाइनअप के साथ कैमरा अलाइनमेंट को पूरी तरह से बदलने जा रही है और अपकमिंग मॉडल्स डुअल-टोन में आएंगे। हालांकि, प्रॉसेर द्वारा शेयर की गई जानकारी और 3D रेंडर दिखाते हैं कि बैक पैनल पर कैमरा की अलाइनमेंट को मौजूदा
iPhone 16 Pro के समान ही रखा जाएगा, लेकिन यहां आइलैंड के साथ बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
रेंडर दिखाते हैं कि बैक पैनल पर ऊपरी भाग में एक आयताकार कैमरा बार होगा, जिसमें बाईं ओर तीन कैमरा रिंग दी जाएगी और दाहिनी ओर LiDAR सेंसर, माइक्रोफोन और फ्लैश यूनिट शामिल होगी। भले ही कैमरा लेआउट पहले के समान हो, लेकिन यह
iPhone 17 Pro (संभावित नाम) को पूरी तरह से नया लुक देता है।
इसके अलावा, पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फोन डुअल-टोन फिनिश के साथ आएगा। लेकिन यहां भी प्रॉसेर के रेंडर इन अफवाहों का खंडन करते हैं। इसमें डुअल-टोन के बजाय फोन सिंगल कलर बैक पैनल के साथ दिखाई देता है, लेकिन क्योंकि कैमरा आइलैंड बड़ा है और पैनल की तुलना में अधिक डार्क रंग में है, तो यह डुअल-टोन का अहसास देता है।
यहां एक और उल्लेखनीय डिटेल निकलकर आती है। iPhone 17 Pro मौजूदा iPhone 16 Pro की तुलना में हल्का हो सकता है, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वजन में इस कमी के लिए कौन से फिजिकल बदलाव जिम्मेदार हो सकते हैं।
हालांकि, यह ध्यान रखने वाली बात है कि iPhone 17 Pro अभी भी डेवलपमेंट फेज में हो सकता है, तो 3D रेंडर्स पर पूरी तरह से भरोसा करना समझदारी नहीं होगी। भले ही प्रॉसेर ने यहां भीतरी सोर्स का हवाला दिया है, लेकिन iPhones के मामले में पहले भी कई पॉपुलर टिप्सटर द्वारा शेयर किए गए रेंडर्स गलत साबित हुए हैं।