• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • iPhone 17 Pro में मिलेगा Poco फोन जैसा कैमरा आइलैंड डिजाइन? लीक हुए रेंडर, दिखाई दिया बिल्कुल नया लुक!

iPhone 17 Pro में मिलेगा Poco फोन जैसा कैमरा आइलैंड डिजाइन? लीक हुए रेंडर, दिखाई दिया बिल्कुल नया लुक!

iPhone 17 Pro के रेंडर दिखाते हैं कि बैक पैनल पर ऊपरी भाग में एक आयताकार कैमरा बार होगा, जिसमें बाईं ओर तीन कैमरा रिंग दी जाएगी और दाहिनी ओर LiDAR सेंसर, माइक्रोफोन और फ्लैश यूनिट शामिल होगी।

iPhone 17 Pro में मिलेगा Poco फोन जैसा कैमरा आइलैंड डिजाइन? लीक हुए रेंडर, दिखाई दिया बिल्कुल नया लुक!

Photo Credit: YouTube/ @FrontPageTech

जॉन प्रॉसेर के वीडियो से लिया गया स्क्रीनग्रैब

ख़ास बातें
  • जॉन प्रॉसेर ने iPhone 17 Pro के 3D रेंडर शेयर किए हैं
  • Apple इस साल की लाइनअप के साथ कैमरा अलाइनमेंट को पूरी तरह से बदल सकती है
  • रेंडर दिखाते हैं कि बैक पैनल पर ऊपरी भाग में एक आयताकार कैमरा बार होगा
विज्ञापन
Apple iPhone 17 लाइनअप के लॉन्च में अभी देर है, लेकिन ऑनलाइन लीक्स ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। हालिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा चुके हैं कि इस साल कंपनी iPhone लाइनअप के डिजाइन में बड़े बदलाव करने वाली है। कुछ रेंडर्स को भी लीक किया गया है, जिसमें इसके कैमरा सेटअप को Google के Pixel स्मार्टफोन मॉडल्स के समान देखा गया है। हालांकि, अब एक लेटेस्ट दावे में लीक हुए रेंडर्स से परे बिल्कुल अलग डिजाइन शैली को दिखाया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि Apple अपनी iPhone 17 सीरीज के रियर डिजाइन में बड़ा बदलाव तो कर रही है, लेकिन यह पिछले लीक्स से बिल्कुल अलग है। इसके अलावा, टिप्सटर ने इस बात को भी नाकारा है कि अपकमिंग लाइनअप डुअल-टोन फिनिश में आएगी।

जॉन प्रॉसेर ने अपने फ्रंट पेज टेक YouTube चैनल पर एक नए वीडियो में iPhone 17 Pro के 3D रेंडर शेयर किए हैं, जो पिछले कुछ दावों को खारिज करते हैं, लेकिन पूरी तरह से नहीं। हालिया रेंडर्स और रिपोर्ट ने इशारा दिया था कि Apple इस साल की लाइनअप के साथ कैमरा अलाइनमेंट को पूरी तरह से बदलने जा रही है और अपकमिंग मॉडल्स डुअल-टोन में आएंगे। हालांकि, प्रॉसेर द्वारा शेयर की गई जानकारी और 3D रेंडर दिखाते हैं कि बैक पैनल पर कैमरा की अलाइनमेंट को मौजूदा iPhone 16 Pro के समान ही रखा जाएगा, लेकिन यहां आइलैंड के साथ बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

रेंडर दिखाते हैं कि बैक पैनल पर ऊपरी भाग में एक आयताकार कैमरा बार होगा, जिसमें बाईं ओर तीन कैमरा रिंग दी जाएगी और दाहिनी ओर LiDAR सेंसर, माइक्रोफोन और फ्लैश यूनिट शामिल होगी। भले ही कैमरा लेआउट पहले के समान हो, लेकिन यह iPhone 17 Pro (संभावित नाम) को पूरी तरह से नया लुक देता है।

इसके अलावा, पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फोन डुअल-टोन फिनिश के साथ आएगा। लेकिन यहां भी प्रॉसेर के रेंडर इन अफवाहों का खंडन करते हैं। इसमें डुअल-टोन के बजाय फोन सिंगल कलर बैक पैनल के साथ दिखाई देता है, लेकिन क्योंकि कैमरा आइलैंड बड़ा है और पैनल की तुलना में अधिक डार्क रंग में है, तो यह डुअल-टोन का अहसास देता है।

यहां एक और उल्लेखनीय डिटेल निकलकर आती है। iPhone 17 Pro मौजूदा iPhone 16 Pro की तुलना में हल्का हो सकता है, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वजन में इस कमी के लिए कौन से फिजिकल बदलाव जिम्मेदार हो सकते हैं।

हालांकि, यह ध्यान रखने वाली बात है कि iPhone 17 Pro अभी भी डेवलपमेंट फेज में हो सकता है, तो 3D रेंडर्स पर पूरी तरह से भरोसा करना समझदारी नहीं होगी। भले ही प्रॉसेर ने यहां भीतरी सोर्स का हवाला दिया है, लेकिन iPhones के मामले में पहले भी कई पॉपुलर टिप्सटर द्वारा शेयर किए गए रेंडर्स गलत साबित हुए हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor Watch 5 Pro लॉन्च: इस घड़ी में कंपनी ने डाल दिया पूरा AI सिस्टम, ECG भी करती है! जानें कीमत
  2. Amazon ग्रेट इंडियन सेल में सोना, चांदी, डायमंड जूलरी 20% तक सस्ती! जानें डिटेल
  3. Chrome और Edge यूज करते हो तो यह खबर आपके लिए है, सरकार ने दिया हाई-रिस्क अलर्ट!
  4. Redmi K90 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 हो सकता है चिपसेट
  5. Dyson ने दिवाली से पहले नया एयर प्यूरीफायर Cool PC1-TP11 किया लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. डेस्क बुकिंग से लेकर कॉफी ऑर्डर तक, WeWork India का नया ऐप सब करेगा एक टैप में!
  7. Instagram पर सामने वाले यूजर्स को खबर हुए बिना कैसे पढ़ें मैसेज, ये है तरीका
  8. 'Ola शक्ति' हुआ लॉन्च: बिना बिजली के चलाएगा AC, फ्रिज, इंडक्शन जैसे पावरफुल डिवाइस, जानें कीमत
  9. BSNL Diwali Bonanza: Rs 1 रुपये में रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS, ऐसे मिलेगा ऑफर
  10. OnePlus 15, Ace 6 का लॉन्च कंफर्म, 7000mAh बैटरी, 165Hz OLED डिस्प्ले जैसे धांसू फीचर्स से होंगे लैस!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »