iPhone 16 लाइनअप को आखिरकार भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। लाइनअप में iPhone 16 के साथ, iPhone 16 Plus,
iPhone 16 Pro और
iPhone 16 Pro Max शामिल है। यहां हम Pro लाइनअप के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें कंपनी ने अपना फ्लैगशिप A18 Pro चिप दिया है। यह वेनिला और प्लस वेरिएंट्स के विपरीत है, जो लेटेस्ट, लेकिन Pro की तुलना में थोड़ी लिमिटेड परफॉर्मेंस वाले A18 चिप से लैस हैं। लेटेस्ट iPhone 16 Pro मॉडल्स में Apple Intelligence फीचर्स मिलते हैं। पिछले साल के मॉडल्स की तुलना में लेटेस्ट iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल्स में अपग्रेडेड डिस्प्ले और कैमरा सिस्टम मिलने का दावा किया गया है। दोनों मॉडल्स iOS 18 पर काम करते हैं।
iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max price, specifications
iPhone 16 Pro के बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 999 डॉलर (लगभग 83,900 रुपये) है, जबकि समान स्टोरेज से लैस iPhone 16 Pro Max के बेस 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 1,00,600 रुपये) से शुरू होती है। नए मॉडल्स को आने वाले शुक्रवार, 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और इनकी सेल 20 सितंबर से शुरू होगी।
iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max specifications
नए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max iOS 18 के साथ शिप होते हैं। iPhone 16 Pro में 6.3-इंच, जबकि 16 Pro Max में 6.9-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलते हैं। दोनों के डिस्प्ले फीचर्स एक समान हैं, जिनमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 nits तक पीक ब्राइटनेस लेवल शामिल हैं। दोनों डिस्प्ले Apple के सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन से लैस आते हैं। इनमें Apple का लेटेस्ट और टॉप-ऑफ-द-लाइन A18 Pro मिलता है, जो एक 3nm प्रोसेस पर बना चिप है। कंपनी का कहना है कि यह चिप पिछले A17 Pro से xx प्रतिशत ज्यादा पावरफुल है। इनमें Apple Intelligence फीचर्स भी मिलेंगे।
दोनों Pro मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, जिसमें 48-मेगापिक्सल का मेन फ्यूजन कैमरा, क्वाड पिक्सल सेंसर के साथ एक 48-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल 'टेट्राप्रिज्म' पेरिस्कोप लेंस शामिल है। कैमरा सिस्टम 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। फ्रंट में f/1.9 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा दिया गया है।
इनमें एक्शन बटन के साथ एक बिल्कुल नया कैप्चर बटन भी है। जैसा कि नाम से पता चलता है, नया बटन कैमरे को क्विक लॉन्च करने के लिए काम आता है। एक पुश के साथ इसमें कैमरा ऐप खुलता है। ऐप के अंदर बटन को सिंगल पुश के साथ पोटो कैप्चर की जा सकती है और लॉन्ग प्रेस के साथ वीडियो रिकॉर्ड होती है। यह टच सेंसेटिव बटन है, जिसमें लाइट टच में कैमरा डिटेल्स दिखाई देती है और स्लाइड करने से सीन और प्री-सेट्स को बदला जा सकता है।
इसके अलावा, इस साल Pro सीरीज में 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है, जिससे बेहतर स्लो-मो क्वालिटी मिलती है। A18 Pro चिप का नया इमेज सिग्नल प्रोसेसर Dolby Vision में भी फ्रेम दर फ्रेम एडिटिंग की अनुमति देता है। हाई क्वालिटी ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए Pro मॉडल्स में चार "स्टूडियो-क्वालिटी" माइक को शामिल किया गया है, जो वोकल्स और साउंड रिकॉर्डिंग के लिए बहुत अच्छा बताया गया है। iPhone 16 Pro स्पेसियल ऑडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा।
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में रैम और बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं किया गया है। दोनों में USB 3.0 Type-C पोर्ट मिलता है। iPhone 16 सीरीज Qi2 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है और Apple नए MagSafe चार्जिंग केस भी लेकर आएगा। दोनों को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेट किया गया है।