Apple ने iPhone 12 और iPhone 11 सीरीज़ के फोनों की कीमतें घटा दी हैं। नई iPhone 13 सीरीज के लॉन्च के बाद Apple ने पुरानी सीरीज के फोन की कीमतों में यह कटौती की है। कंपनी ने भारत में iPhone 12 Mini, iPhone 12 और iPhone 11 की कीमतें कम की हैं। Apple India ऑनलाइन स्टोर पर अब नये MRP के साथ फोन लिस्ट हुए देखे जा सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे Amazon और Flipkart सहित रीटेल सैलर्स ने अभी तक बदली गई कीमतों को लिस्ट नहीं किया है। इसके अलावा Apple ने अपने नए iPhone 13 Pro लाइनअप पर ध्यान खींचे रखने के लिए iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है।
iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 11 price in India
iPhone 12 (₹ 66,999) के 64GB व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब क्रमश: 65,900 रुपये और 70,900 रुपये है जबकि इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 80,900 रुपये है। iPhone 12 को पिछले साल अक्टूबर में 64GB स्टोरेज (79,900 रुपये), 128GB स्टोरेज (84,900 रुपये) और 256GB स्टोरेज (94,900 रुपये) वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था।
iPhone 12 mini (₹ 72,900) के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये कर दी गई है। वहीं इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये हो गई है। जबकि इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपये कर दी गई है। लॉन्च के समय भारत में इसके 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 69,900 रुपये, 74,900 रुपये और 84,900 रुपये थी।
iPhone 11 (₹ 50,999) के 64 जीबी स्टोरेज बेस वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये कर दी गई है। वहीं इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,900 रुपये हो गई है। लॉन्च के समय भारत में इसके 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 64,900 रुपये, 69,900 रुपये थी। Apple iPhone 11 पर्पल, ग्रीन, व्हाइट, ब्लैक, येलो और प्रोडक्ट (RED) कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
iPhone 13 सीरीज में
iPhone 13 mini,
iPhone 13,
iPhone 13 Pro, और
iPhone 13 Pro Max शामिल हैं और इसकी कीमत भारत में 69,900 रुपये से शुरू होती है।
अब Apple ने
Apple online store से iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को हटा दिया है। इस खबर को लिखे जाने तक दोनों हैंडसेट साइट पर लिस्ट नहीं थे। हालांकि पिछले साल आए iPhone 12 Pro लाइनअप की सेल Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइटों पर होती रहेगी।