Apple ने iPhone 14 सीरीज को पेश कर दिया है। नई आईफोन सीरीज आने के बाद से ही मौजूदा आईफोन सीरीज की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। जी हां अगर आप अपने लिए कोई नया आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। वैसे तो ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर फेस्टिव सीजन के मौके पर साल की सबसे बड़ी सेल The Big Billion Days शुरू होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही आप iPhone 11 को डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं ऐसा कैसे होगा तो आइए नीचे दी गई खबर को पूरा पढ़िए।
Apple iPhone 11 पर ऑफर
कीमत की बात की जाए तो Apple iPhone 11 की कीमत
43,900 रुपये है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है। अगर आप फ्लिपकार्ट पे लेटर से भुगतान करते हैं तो 1 हजार रुपये तक गिफ्ट कार्ड भी पा सकते हैं। ईएमआई पर आईफोन खरीदने का प्लान है तो आप 1,501 रुपये की शुरुआती ईएमआई में खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप इसे एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करते हैं तो 17,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि एक्सचेंज ऑफर में इस बात पर ध्यान देना है कि आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर पूरा लाभ निर्भर करता है। अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आईफोन 11 की कीमत 26,900 रुपये तक कम हो सकती है।
Apple iPhone 11 के स्पेसिफिकेशंस
Apple iPhone 11 में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 828x1792 पिक्सल है। कैमरा की बात की जाए तो इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर के लिए इसमें हैक्सा कोर Apple A13 Bionic चिप दी गई है। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 3110mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह iOS 13 पर काम करता है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 150.90, चौड़ाई 75.70, मोटाई 8.30 और वजन 194 ग्राम है। सेफ्टी के लिए कंपनी इस आईफोन को IP68 रेटिंग दी है।