आईफोन और आईपैड इस्तेमाल करने वाला हर यूज़र बेसब्री से आईओएस 10 का इंतजार कर रहा है। कंपनी ने इसे जून महीने में आयोजित डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी में पेश किया था और इसे साल के अंत तक आम यूज़र के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस बीच कंपनी ने चुपचाप अपने डिवाइस के लिए आईओएस 9.3.3 अपडेट जारी किया है। नए आईओएस अपडेट में पुरानी कमियों को दूर किया गया है और यह बेहतर परफॉर्मेंस के दावे के साथ आता है।
यह डाउनलोड सभी आईफोन, आईपैड और आईपॉड मॉडल के लिए मुफ्त में उपलब्ध है जो आईओएस 9 को सपोर्ट करते हैं। इनमें पुराना आईफोन 4एस, आईपैड 2 और फर्स्ट जेनरेशन आईपैड मिनी भी शामिल है। आईओएस 9.3.3 अपडेट ओवर-द-एयर उपलब्ध है। इसके लिए यूज़र को (Settings -> General -> Software Update) में जाना होगा। पीसी व मैक में आईट्यून्स में जाकर भी इसे अपडेट करना संभव है।
ध्यान रहे कि इससे पहले कंपनी ने 9.3.2 अपडेट को मई महीने में रिलीज किया था। इसके बाद कई 9.7 इंच के आईपैड प्रो डिवाइस के पूरी तरह से बंद हो जाने की भी खबरें आईं। जून महीने में कंपनी ने इस कमी को दूर करके नया अपडेट फिर से जारी किया। आईओएस 9.3.3 छोटा अपडेट है।
यूज़र बेसब्री से आईओएस 10 का इंतज़ार कर रहे हैं जो बड़े बदलाव के साथ आएगा। आईओएस 10 अपडेट के बाद मैसेजेज़ ऐप, लॉक स्क्रीन विजेट और ऐप्पल म्यूज़िक ऐप पूरी तरह से नए अंदाज में आ जाएंगे। अब यूज़र को थर्ड पार्टी ऐप में भी सिरी फ़ीचर मिलेगा। अपडेट के बाद फोटो ऐप, ऐप्पल न्यूज़ और ऐप्पल मैप्स बेहतर हो जाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।