Jio Phone के जवाब में Intex ने लॉन्च किया 4जी वीओएलटीई फ़ीचर फोन

रिलायंस जियो के Jio Phone के जवाब में अब, घरेलू स्मार्टफोन निर्माता इंटकेस टेक्नोलॉजीज़ ने अपना पहला 4जी वीओएलटीई फ़ीचर (स्मार्ट फ़ीचर फोन) फोन टर्बो प्लस 4जी लॉन्च कर दिया है। Intex Turbo+ 4G को इंटेक्स ने अपनी नई नवरत्न सीरीज़ के तहत लॉन्च किया है।

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 1 अगस्त 2017 15:45 IST
ख़ास बातें
  • इंटेक्स ने अपना पहला 4जी वीओएलटीई फ़ीचर फोन लॉन्च किया है
  • इंटेक्स टर्बी प्लस 4जी की कीमत का 700 रुपये से 1,500 रुपये के बीच होगी
  • इससे पहले जियो और लावा के 4जी फ़ीचर फोन लॉन्च हो चुके हैं
रिलायंस जियो के Jio Phone के जवाब में अब, घरेलू स्मार्टफोन निर्माता इंटकेस टेक्नोलॉजीज़ ने अपना पहला 4जी वीओएलटीई फ़ीचर (स्मार्ट फ़ीचर फोन) फोन टर्बो प्लस 4जी लॉन्च कर दिया है। Intex Turbo+ 4G को इंटेक्स ने अपनी नई नवरत्न सीरीज़ के तहत लॉन्च किया है। एक 4जी फ़ीचर फोन के अलावा कंपनी ने आठ 2जी फ़ीचर फोन भी पेश किए। इंटेक्स टर्बो+ 4जी वीओएलटीई फ़ीचर फोन की कीमत का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है लेकिन जानकारी दी है कि 4जी और 2जी सभी फोन की कीमत 700 रुपये से 1,500 रुपये के बीच होगी। इंटेक्स की यह फ़ीचर फोन सीरीज़ ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि इन फोन को देश के ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है जो बहुत ज़्यादा पैसा खर्च किए बगैर फोन इस्तेमाल करना चाहते हैं।

इंटेक्स टर्बो+ 4जी फो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इस फोन में एक 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्पेल है। फोन में 4जी वीओएलटीई नेटवर्क मिलता है जिससे हाई वॉयस कक्वालिटी मिलने का दावा है। फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी है। 4जी डिवाइस काईओएस सॉफ्टवेयर पर चलता है और इसमें एक डुअल कोर प्रोसेसर है।

इंटेक्स के इस नए 4जी स्मार्ट फ़ीचर फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए वीजीए कैमरा दिया गया है। फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा फोन की स्टोरेज बढ़ाने के लिए 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।
 

Photo Credit: इंटेक्स टर्बो प्लस 4जी की तस्वीर

बात करें 2जी फ़ीचर फोन की, तो कंपनी ने ईको सीरीज़ में ईको 102+, ईको 106+ और ईको सेल्फी लॉन्च किए। इन तीनों फोन में 1.8 इंच क्यूवीजीए स्क्रीन है। Eco 102+ में करेंसी वेरिफिकेशन फ़ीचर है। इस फोन में 800 एमएएच की बैटरी, वायरलैस एफएम और कैमरा है। Eco 106+ में 1000 एमएएच की बैटरी, वायरलैस एफएम और 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। वहीं ईको सेल्फी में फ्लैश के साथ फोटोग्राफी के लिए फ्रंट व रियर कैमरा, 22 भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट और जीपीआरएस/वैप सपोर्ट है। इस वेरिएंट में 1800 एमएएच की बैटरी है।

टर्बो सीरीज़ की बात करें तो इस सीरीज़ के फोन 2.4 इंच डिस्प्ले के साथ आते हैं। टर्बो शाइन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इस फोन में 1400 एमएएच की बैटरी, वायरलैस एफएम, 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट है। टर्बो सेल्फी 18 में फ्लैश के साथ डुअल कैमरा है, जिसे पावर देने के लिए 1800 एमएएच की बैटरी है।

अल्ट्रा सीरीज़ की बात करें तो अल्ट्रा 2400+ में 2400 एमएएच की बैटरी, 2.4 इंच डिस्प्ले, फ्लैश के साथ कैमरा और 64 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट जैसे फ़ीचर हैं। अल्ट्रा सेल्फी में 2.8  इंच डिस्प्ले, डुअल कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी है।
Advertisement

वहीं इंटेक्स लायंस जी10 को कंपनी एक हाई-एंड मॉडल बता रही है, जिसमें 2.4 इंच डिस्प्ले, 2000 तक फोन कॉन्टेक्ट स्टोर करने की क्षमता, कैमरा और 1450  एमएएच बैटरी दी गई है। इस फोन की स्टोरेज को 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

बता दें कि इसी महीने रिलायंस जियो ने अपना 4जी फ़ीचर फोन जियो फोन लॉन्च किया था। इसके अलावा लावा ने भी इसी साल फरवरी में अपना पहला 4जी वीओएलटीई फ़ीचर फोन लावा 4जी एम कनेक्ट1 पेश किया था। लावा एम कनेक्ट एम1 की कीमत 3,333 रुपये है। वहीं Jio Phone के लिए ग्राहक को कोई कीमत नहीं चुकानी होगी यानी फोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी। फोन के लिए सिक्योरिटी के तौर पर 1,500 रुपये लिए जाएंगे जो तीन साल बाद ग्राहक को वापस मिल जाएंगे। जियोफोन के लिए बीटा टेस्टिंग 15 अगस्त से शुरू होगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple का फोल्डेबल iPhone अगले साल हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे 4 कैमरे और ऐसे नए फीचर्स
  2. Oppo के Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 4 रियर कैमरा
  3. OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च: 54 घंटे का बैटरी बैकअप, गेमिंग के लिए 47ms लो लेटेंसी मोड, जानें कीमत
  4. Vivo T4 Pro 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें क्या है खास बात
  5. Samsung ने लॉन्च किया 10.9 इंच डिस्प्ले, S Pen सपोर्ट वाला Galaxy Tab S10 Lite, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo T4 Pro 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें क्या है खास बात
  2. OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च: 54 घंटे का बैटरी बैकअप, गेमिंग के लिए 47ms लो लेटेंसी मोड, जानें कीमत
  3. AI हो रहा फेल? 95 प्रतिशत प्रोजेक्ट हुए नाकाम, जानें क्या है वजह
  4. भारत में चीन के TikTok और Aliexpress के कमबैक की असली हकीकत यहां जानें
  5. Samsung ने लॉन्च किया 10.9 इंच डिस्प्ले, S Pen सपोर्ट वाला Galaxy Tab S10 Lite, जानें कीमत
  6. Apple का फोल्डेबल iPhone अगले साल हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे 4 कैमरे और ऐसे नए फीचर्स
  7. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A07 4G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. Google Pixel 10 सीरीज लॉन्च होने के बाद ये फोन हुआ 30 हजार रुपये सस्ता, जानें क्या है ऑफर
  9. Oppo के Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 4 रियर कैमरा
  10. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab S10 Lite, जानें स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.