इंटेक्स ने नया क्लाउड ज्वेल स्मार्टफोन पेश किया है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है और यह सोमवार से एक्सक्लूसिव तौर पर
ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर मिलेगा। इंटेक्स ने जोर देकर कहा है कि नया क्लाउड ज्वेल उन यूज़र के लिए जो पहली बार 4जी हैंडसेट इस्तेमाल करने की चाहत रखते हैं।
इंटेक्स क्लाउड ज्वेल एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 294 पीपीआई। इंटेक्स के नए स्मार्टफोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट के साथ 2 जीबी का रैम दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जो माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाई जा सकती है।
कनेक्टिविटी फ़ीचर में 3जी (एचएसपीए+), वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन भारत में 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि यह स्मार्टफोन एक वक्त पर एक ही सिम में 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। 143.5x71.4x8.95 मिलीमीटर डाइमेंशन वाले इंटेक्स क्लाउड ज्वेल में 2500 एमएएच की बैटरी है। इसका वज़न 140 ग्राम है और यह एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर से लैस है।