इंटेक्स टेक्नोलॉजीज़ ने मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन
Aqua Style III लॉन्च कर दिया। कंपनी की एक्वा सीरीज़ के इस स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया एंड्रॉयड 7.0 नूगा और 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी। इंटेक्स एक्वा स्टाइल III की कीमत 4,299 रुपये है। स्मार्टफोन शैंपेन और ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है। और यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
इंटेक्स एक्वा स्टाइल III एक डुअल सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है और जैसा कि हमने बताया कि यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम कॉर्टेक्स ए7एमपी प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है।
इस फोन में एक 5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल्स) डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 296 पीपीआई है। स्मार्टफोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो, इंटेक्स एक्वा स्टाइल III में एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ एक 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं आगे की तरफ़, स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटीई के अलावा, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी जैसे फ़ीचर भी हैं। Intex Aqua Style III का डाइमेंशन 146.3x73.3x9.5 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम है।