इंटेक्स ने अपना नया बजट स्मार्टफोन एक्वा लायंस 2 लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने जुलाई में
एक्वा लायंस 3 लॉन्च किया था। पिछले वेरिएंट की तरह ही नए एक्वा लायंस 2 की ख़ासियत भी 4जी वीओएलटीई सपोर्ट और एंड्रॉयड 7.0 नूगा हैं। लेटेस्ट स्मार्टफोन 4,599 रुपये में मिलेगा। और यह शैंपेन व गोल्ड कलर वेरिएंट में ऑफलाइन चैनल के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।
डिज़ाइन की बात करें तो,
एक्वा लायंस 2 देखने में एक्वा लायंस 3 की तरह है। फोन के फ्रंट में एक 5 इंच (480x854 पिक्सल्स) एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले और कैपेसिटिव बटन हैं। इस स्मार्टफोन में एक क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो 8 जीबी रैम है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो, एक्वा लायंस 2 में एक 5 मेगापिक्सल रियर सेंसर है जो ऑटोफोकस और फ्लैश के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 2400 एमएएच की बैटरी है जिसका डाइमेंशन 143.8x72x8 मिलीमीटर और वज़न 158.3 ग्राम है। स्मार्टफोन में पहले से कई ऐप जैसे खरीदारी के लिए Tap n Buy, कॉन्टेक्ट और फाइल शेयर करने के लिए Xender और अमेज़न प्राइम वीडियो इंस्टॉल आते हैं।
एक्वा लायंस सीरीज़ की बात करें तो, एक्वा लायंस 2 इसी साल लॉन्च हुए पिछले
एक्वा लायंस 4जी और एक्वा लायंस 3 की तुलना में काफ़ी सस्ता है। एक्वा लायंस 4जी की कीमत 5,499 रुपये जबकि एक्वा लायंस 3 की कीमत 6,499 रुपये है।